Darbhanga News: तारडीह. प्राथमिक विद्यालय जंगली टोल इजरहटा में मंगलवार को स्कूली बच्चों ने छठ पर्व के उपलक्ष्य में आकर्षक झांकी निकाली. शिक्षिका स्वाति सिंह व नुजहत परवीन के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने छठ पर्व से जुड़े पहलुओं पर प्रस्तुति दी. इस दौरान खरना की तैयारी, छठ डाला सजाना, अर्घ अर्पित करने आदि की प्रस्तुति दी. इसमें कमरे आलम, शबनम आरा, बरका परवीन, स्वरागिनी कुमारी, नेहा कुमारी, ज्योतिवीर कुमार, इरफान आलम आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. एचएम वरुण कुमार पोद्दार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साह बढ़ता है. वहीं स्थानीय मुखिया हाजी महमूद आलम ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

