Darbhanga News: दरभंगा. नगर में साफ-सफाई व्यवस्था तथा लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के निगम के कार्यो का भौतिक सत्यापन करने के लिये पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम मंगलवार से सर्वे कार्य प्रारंभ कर दी है. केंद्र की ओर से कराये जाने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये एजेंसी आइपीएसओएस की टीम यहां पहुंची है. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ आदि के साथ टीम जोन तीन से जांच शुरु की. टीम डोर-टू-डोर कचरा संग्रह, गीला कचरा व सूखा कचरा, शौचालयों की स्थिति आदि का आकलन कर सूचीबद्ध कर रही है.
आवासितों से मिले फीडबैक को टीम कर रही नोट
स्वच्छता आदि को लेकर लोगों से टीम फीडबैक ले रही है. टीम के सदस्यों ने लोगों के विचार को नोट की. स्वच्छता जागरूकता को लेकर निगम द्वारा किये गये दीवाल लेखन आदि को टीम ने देखा. शौचालयों की सफाई व्यवस्था का गहरायी से अवलोकन किया.
फुल एक्शन में दिखा निगम प्रशासन
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये टीम के पहुंचने के साथ ही निगम प्रशासन फुल एक्शन में दिखा. सामान्य दिनों के अपेक्षा आज शहर अधिक क्लीन नजर आ रहा था. सड़क के दोनों किनारे चूना का लाइनिंग करने में सफाई कर्मी व्यस्त दिखे. प्वाइंट से कूड़ा उठाव के बाद वहां पर चूना का छिड़काव किया जा रहा था. अधिकांश डस्टबीन खाली था. साफ-सफाई को लेकर कर्मी विशेष रुचि लेते दिख रहे थे. शौचालय भी चकाचक कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

