बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के नवटोलिया मोहल्ला में हाई कोर्ट के अधिवक्ता के घर चोरी करते एक चोर को गृहस्वामी ने रंगे हाथ दबोच लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद उसे उनके हवाले कर दिया. चोर कि पहचान मधुबनी जिला के खिरहर थाना क्षेत्र के खिरहर निवासी अप्पू मंडल के रुप में हुई है. बताया जाता है कि गृहस्वामी अधिवक्ता निगम कुमार के छोटे भाई प्रोफेसर सुगम कुमार अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे. सूबह पांच बजे जब घर की महिला उठी तो एक कमरा से कुछ आवाज आ रहा था. उन्हें डर लगा कि घर में कोई है. इसके बाद उन्होंने घर के लोगो को इसकी सूचना दी. सुगम कुमार ने कमरा का दरवाजा बंद कर दिया और इसकी सूचना बहादुरपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति मानसिक रुप से कमजोर है. गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

