20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बाइपास सड़क में पुल का निर्माण अधूरा, बारिश से आवागमन मुश्किल

Darbhanga News:डीएम के आदेश के पांच माह बीतने के बावजूद अर्द्धनिर्मित बेनीपुर बाइपास का निर्माण पूरा नहीं हो सका.

Darbhanga News: बेनीपुर. डीएम के आदेश के पांच माह बीतने के बावजूद अर्द्धनिर्मित बेनीपुर बाइपास का निर्माण पूरा नहीं हो सका. इसके कारण हल्की बारिश में ही पुल के निकट बने डायवर्सन पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है. विदित हो कि गत ढाई सालों से अधर में लटका बेनीपुर बाइपास सड़क का 25 जुलाई को डीएम कौशल कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ स्थल निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था. साथ ही एसडीओ मनीष कुमार झा को सड़क निर्माण में अवरुद्ध उत्पन्न न हो, इसके लिए कार्य स्थल पर पुलिस बल की तैनाती का आदेश भी दिया था. डीएम के निर्देश के बावजूद निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. मालूम हो कि बेनीपुर मुख्य बाजार के विभिन्न सड़कों पर वाहनों के बढ़ते दवाब से उत्पन्न जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन साल पूर्व बाइपास निर्माण प्रारंभ किया गया. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा निजी जमीन होने की बात कह निर्माण कार्य बाधित कर दिया गया. इस कारण निर्माण एजेंसी आस्था एण्ड सौम्या कंस्ट्रक्शन आधा-अधूरा काम छोड़कर चली गयी व निर्माण अवधि की समय-सीमा समाप्त होने के लगभग दो साल बाद भी बाइपास सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका है. इधर इस आशय से संबंधित खबर लगातार प्रभात खबर में छपने के बाद अधिकारियों की नींद खुली. जिलाधिकारी निर्माण स्थल का मुआयना कर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व स्थानीय प्रशासन को पुलिस बल की तैनाती के बीच लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. डीएम ने कहा था कि लोगों को नोटिस जारी कर दी गयी है. सड़क निर्माण कार्य में अवरुद्ध करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर इस संबंध में पूछने पर पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता शंभु प्रसाद ने कहा कि भूस्वामियों को अधिकृत भूमि का मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए भू-अर्जन विभाग को पथ निर्माण विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करा दी गयी है, बावजूद उनके द्वारा अभीतक पूरी राशि का वितरण नहीं किया गया है. इसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा. साथ ही अर्द्धनिर्मित पुल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए संबंधित संवेदक को लिखा गया है. शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel