केवटी. छतवन वार्ड पांच निवासी मो. मोहीउद्दीन के 36 वर्षीय अविवाहित पुत्र मो. फैयाज उर्फ बिल्डर का शव 28 नवंबर की शाम गांव के समीप गड्ढे में मिला. यह खबर फैलते ही क्षेत्र ही सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. शानिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के घर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मो. फैयाज असाध्य रोग से पीड़ित था. इसे लेकर वह हमेशा डिप्रेशन में रहता था. वह नशापान भी कर रहा था. गांव स्थित आम के बगीचे में बिगड़ैल युवकों के साथ वह नशे का सेवन करता था. वहीं मृतक के पिता मो. मोहीउद्दीन ने बताया कि मो. फैयाज गत 26 नवंबर को घर से लापता हो गया. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने बताया कि अपने स्तर से खोजबीन कीजिए. घटना के दो दिन बाद भी उसका अता-पता नहीं चलने पर मां समसा खातून ने थाना को आवेदन दिया था. वह अविवाहित था. उसकी बहन नगमा परवीन, रिजवान खातून की मौत दो वर्ष पहले ही तबियत बिगड़ने से हो गयी थी. मृतक दो भाई था. बड़े भाई मो. लाडला बाहर परदेस में रहता है. उसका परिवार से अच्छा संबंध भी नहीं है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि परिजनों ने गुम होने की मौखिक जानकारी दी थी. इसके बाद 28 नवंबर को आवेदन दिया गया. इसके कुछ घंटे बाद ही शव बरामद हो गया. उन्होंने बताया कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

