Darbhanga News: बहादुरपुर. लहेरियासराय-समस्तीपुर रेल खंड में 34/42 बिजली पोल के निकट रेलवे ट्रैक से शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची जीआपी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, परंतु समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पायी थी. मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट व आग से जलने का निशान था. वह केवल गमछा पहने हुआ था. पुलिस की मानें तो प्रथमदृष्टया मानसिक रूप से बीमार होने की आशंका है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा पहचान के लिए 72 घंटे तक डीएमसीएच के शीत गृह में इसे सुरक्षित रखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

