Darbhanga : दरभंगा. जिला भाजपा की ओर से अब 18 मई को भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष निगम पार्षद मुकेश महासेठ के आवास पर की गयी. इसमें शहर में निकाली जानेवाली इस यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष विकास रजक ने कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को इस तरंग यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया. यात्रा आयकर चौक से मिर्जापुर, भगत सिंह चौक होते हुए दरभंगा टावर तक जाएगी. अंत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. डीके झा की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. बैठक में जिला मंत्री बालेंदु झा, जिला कोषाध्यक्ष बबलू पंजियार, मंडल अध्यक्ष पिंटू भंडारी, श्रवण महतो, विद्यासागर यादव, मुकेश महासेठ, गजेंद्र मंडल, रमण कुमार, विकास साहु, सुमन सौरव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है