दरभंगा. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री लखेन्द्र पासवान के मंत्री बनने के बाद पहली बार दरभंगा आगमन पर भाजपाइयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिला अतिथि गृह में पार्टी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा-प्रकोष्ठ के संयोजक आदि ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, अंग-वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. मंत्री पासवान ने मौके पर कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. शिक्षा, रोजगार, आवास एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है. इससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए सतत कार्य कर रही है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में सरकार की योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही हैं. इस अवसर पर भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, जिला मंत्री राहुल पासवान, उपाध्यक्ष नथुनी पासवान, अशोक नायक, प्रमोद चौधरी, सपना भारती, गुलशन चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्रवण महतो, अशेश्वर पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

