दरभंगा. दरभंगा राज के अंतिम शासक महाराजधिराज सर डॉ कामेश्वर सिंह की 118वीं जयंती रामबाग पैलेस में पूरी भव्यता के साथ मनाई गई. मौके पर कई कार्यक्रम हुये. उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य संदीप तिवारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. प्राचार्य डॉ तिवारी समेत डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शीला साहू, डॉ लाल मोहन झा, डॉ हेमपति झा एवं डॉ अशोक कुमार प्रसाद ने महाराजाधिराज के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में महाराजाधिराज का अमूल्य योगदान रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, संस्कृति के उत्थान के लिये उन्होंने अप्रतिम कार्य किये. उनकी दानशीलता प्रसिद्ध रही है. मौके पर 645 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी कुमार राजेश्वर सिंह एवं कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों ने सेवा दी. सैकड़ों मरीजों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गयी.
उठी भारत रत्न दिये जाने की मांग
देश एवं समाज के प्रति योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न दिये जाने की मांग उठाई गई. वक्ताओं ने कहा कि महाराजाधिराज ने स्वतंत्रता पूर्व एवं बाद में जिस तरह से समाज एवं देश की सेवा की है, यह उपलब्धि उन्हें भारत रत्न का हकदार बनाती है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा एयरपोर्ट, मिथिला शोध संस्थान, दरभंगा संग्रहालय सहित कई प्रमुख शिक्षण संस्थानों को बड़ी राशि दान देकर स्थापना में सहयोग किया. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वायु सेना को लड़ाकू विमान तक दान कर दिये. वे संविधान सभा के सदस्य, मैथिल महासभा के अध्यक्ष, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष एवं आजादी के बाद दो बार राज्यसभा सदस्य रहे. चीनी एवं जूट मिलों की स्थापना की. ””””””””द इंडियन नेशन”””””””” और ””””””””आर्यावर्त”””””””” समाचार पत्र निकाला. ””””””””दरभंगा एविएशन”””””””” नाम से एयरलाइंस सहित 14 से अधिक औद्योगिक इकाइयों का संचालन किया. कार्यक्रम में राज दरभंगा के प्रबंधक आशुतोष दत्ता, ट्रस्ट के सह सचिव अमरकांत झा, रमेश झा, रंगनाथ ठाकुर, ठाकुर भूपेंद्र किशोर, सुजीत मल्लिक, प्रदीप गुप्ता, मुकेश महासेठ, सोनी पूर्वे, सपना भारती, सुजीत मल्लिक, उत्सव पाराशर, डॉ प्रशांत सेतु, राम कृष्ण लाल दास, अशोक मंडल, राजू मंडल, राजीव प्रकाश मधुकर, प्रियांशु झा एवं डॉ संतोष कुमार आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

