Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के न्यू मदारपुर बैंकर्स कॉलनी निवासी धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. मामले को लेकर उनकी ओर से लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया गया है. उनका कहना है कि सात सितंबर की सुबह वह मार्निंग वॉक कर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान रहमगंज में बाइक सवार बदमाश पीछे से आकर उनके गले से सोने की चेन लेकर भाग गये. इस दौरान वह सड़क पर गिर गये. शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गये. हालांकि तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

