Bihar: दरभंगा में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एसी बोगी से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को समस्तीपुर का असिस्टेंट डिविजनल रेलवे मैनेजर (ADRM) बताकर यात्रा कर रहा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद दरभंगा रेलवे पुलिस, राजकीय रेल थाना और CTTI की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आरोपित को पकड़ लिया.
पहचान पत्र मांगने पर आरोपी ने मचाया हंगामा
जांच के दौरान जब आरोपी से पहचान पत्र मांगा गया, तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में सख्त पूछताछ में उसने अपना असली नाम दुर्गा कांत चौधरी और मधुबनी जिले के नोहान बढ़ियाम गांव का निवासी होना स्वीकार किया. पहले उसने अपना नाम आलोक कुमार झा बताया था.
रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी को भेजा जाएगा कोर्ट
इस मामले में सीटीटीआई दरभंगा के चंदेश्वर राय ने शिकायत दर्ज कराई है. RPF दरभंगा के पोस्ट इंचार्ज पुखराज मीना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और उसे समस्तीपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Also Read: सिर दर्द से परेशान महिला ने खाई सल्फास, अस्पताल जाते ही चोरों ने साफ कर दिया पूरा घर
रेलवे सुरक्षा में सख्ती जारी, ऐसे मामलों पर लगाम
रेलवे सुरक्षा बल लगातार ऐसी फर्जी गतिविधियों पर नकेल कसे हुए हैं. यात्रियों और रेल कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस समय-समय पर सघन जांच करती रहती है ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी और सुरक्षा उल्लंघन को रोका जा सके.