16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News : भरवाड़ा कबीर आश्रम में दो दिनी वार्षिक भंडारा आरंभ, नेपाल व भूटान तक से पहुंच रहे श्रद्धालु

नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित कबीर आश्रम में गुरुवार को 138वां वार्षिक भंडारा शुरू हुआ.

सिंहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित कबीर आश्रम में गुरुवार को 138वां वार्षिक भंडारा शुरू हुआ. दो दिवसीय इस भंडारे में पड़ोसी देश नेपाल, भूटान के अलावा दिल्ली, बंगाल, यूपी समेत कई जगहों से कबीर पंथी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. प्रथम दिन सत्संग से पूर्व श्रद्धालुओं ने पंगत में प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद गायकों ने स्वागत गान से श्रद्धालुओं का स्वागत किया. वहीं सत्संग के दौरान आश्रम के संचालक संत विद्यानंद दास ने कहा कि जब तक हम धर्म का सही ज्ञान प्राप्त कर पारखी नहीं बन जाते, तबतक भक्ति के सुन्दर फल को प्राप्त नहीं कर सकते. धर्म के नाम पर हिंसा, आडंबर, छल, प्रपंच, अंधविश्वास आदि ज्ञान के अभाव के कारण है. संत कृपा उन्हें ही मिलता है, जिनपर ईश्वर की असीम अनुकंपा होती है. उन्होंने कहा कि सत्संग के बिना सद्गति की प्राप्ति संभव नहीं है. गुरुवाणी पाठ के साथ कबीर दर्शन की विवेचना करते हुए उन्होंने कहा कि-किया कराया सब गया, जब आया अहंकार. कहा कि जिस मानव में अंहकार आ गया, उसका समुचित नाश तय है. उन्होंने रावण, कंस व हिरण्यकशिपु की चर्चा करते हुए कहा कि इनके सर्वनाश का मुख्य कारण अहंकार ही था, इसलिए इससे बचना चाहिए. मौके पर आश्रम के सचिव हरिनाम दास, सहजानन्द, विश्वनाथ, गोविंद, ओम प्रकाश, समरसपुर के रंजीत पोद्दार, राघोपुर के रामबहादुर चौपाल, स्वर्णकार शंभु ठाकुर, मिथिलेश यादव, सुरेश यादव, पूर्व मुखिया शंभु ठाकुर, अहमद अली तमन्ने आदि देखरेख में लगे थे. मालूम हो कि भरवाड़ा स्थित कबीर आश्रम में भंडारा व सत्संग की शुरुआत वर्ष 1887 में संत गिरवर दास ने की थी. उनके देहावसान के बाद आश्रम की जिम्मेदारी संत बौआ साहब संभाल रहे थे. बौआ साहब के देहावसान के बाद उनके ज्येष्ठ पुत्र संत विद्यानंद दास आश्रम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. प्रत्येक साल भंडारे में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. अतरबेल-भरवाड़ा पथ पर कोबी चौक से घोड़दौड़ चौक तक कई प्रकार की अस्थायी दुकान लग जाती हैं. श्रद्धालु मेले में जमकर खरीदारी करते हैं. वहीं बच्चे झूले का खूब आनंद लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel