Darbhanga News: दरभंगा. बेंता चौक का नामकरण जगदीश साह के नाम पर करने के साथ चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग वैश्य सूड़ी समाज महासंघ ने की है. महासंघ के सदस्यों ने शनिवार को नगर आयुक्त को इस बावत ज्ञापन सौंपा है. महासंघ के अध्यक्ष अशोक नायक, वार्ड पार्षद सोनी पूर्वे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास चौधरी, प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में शिष्टमंडल आज नगर आयुक्त से मिला. अशोक नायक ने कहा कि स्व.जगदीश साह महामानव थे. वे सामाजिक एकता, सदभाव, भाइचारा, अमन, शान्ति, मोहब्बत व इंसानियत का पैगाम दिया करते थे. सोनी पूर्वे ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन, शिक्षा, सामाजिक सद्भावना व राजनीतिक क्षेत्रों में उनका अहम योगदान रहा. आमलोगों की इच्छा को देखते हुए उन्हें सम्मान मिलनी चाहिए. प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वालों में उप महापौर नाजिया हसन, पार्षद शंकर प्रसाद जयसवाल, पूनम देवी, मो. रियासत अली, ज्योति कुमारी, पिंकी देवी, नेसार आलम, शबाना खानब, राकेश चौधरी, गंगा मंडल, शहनाज परवीन, फिरदौश जहां, राखी कुमारी व गौरी पासवान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

