Darbhanga News: केवटी. अधवारा समूह की नदी बागमती के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. इससे प्रखंड क्षेत्र के पिंडारूच गांव के मैदानी इलाकों में बाढ़ का पानी फैलना शुरु हो गया है. सोमवार को पानी बलुआहा, पिंडारूच के स्टेडियम, चमरटोली के समीप गाछी, खेत, मैदान में फैल गया. इसी तरह जलस्तर में वृद्धि होती रही तो आबादी के बाढ़ की चपेट आने की पूरी आंशका है. मुख्य सड़क से फिलहाल पानी का बहाव करीब डेढ़ फीट नीचे हो रहा है. क्षेत्र के लोग संभावित बाढ़ को लेकर सहमे हुए हैं. पिंडारूच निवासी गौरव चौधरी ने इस बार जलस्तर में वृद्धि देख लोग भयभीत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

