Darbhanga : दरभंगा. लनामिवि के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में बाबू जगजीवन राम की जयंती मनाई गई. प्रो. विनय शंकर प्रसाद ने लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व की अवधारणा और बाबू जगजीवन राम विषय पर व्याख्यान दिया. कहा कि समाज के सभी वर्गों एवं समूहों का समुचित प्रतिनिधित्व एवं सहभागिता लोकतंत्र की आत्मा है. इस प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए बाबू जगजीवन राम का योगदान अविस्मरणीय है. बीज भाषण प्रो. मुरारी शरण वर्मा ने दिया. डॉ मुकुल बिहारी वर्मा ने स्वागत तथा विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने संचालन किया. उदघाटन सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन ने किया. डॉ मनोज कुमार, डॉ देवनारायण यादव ने भी विचार रखा. कार्यक्रम में रघुवीर कुमार रंजन, डॉ सत्यनारायण पासवान सहित सिद्धार्थ कुमार, केशव चौधरी, रामनाथ शर्मा, अमिनेश कुमार, अंकु कुमारी, डिंपी कुमारी, साहिल कुमार ने भाग लिया. विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. प्रथम स्थान रंजना कुमारी, द्वितीय साहिल कुमार एवं संयुक्त रूप से अनीश कुमार एवं ईशा शाह तीसरे स्थान पर रहे. धन्यवाद ज्ञापन नीतू कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है