Darbhanga News: दरभंगा. विश्वव पर्यावरण दिवस पर संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि शास्त्रों में इसके लिए कई विधान व उपायों की चर्चा की गई है. स्वस्थ पर्यावरण की रक्षा व उसकी संरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता जरूरी है. उन्होंने महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों की चर्चा करते हुए कहा कि इससे भी हमें स्वस्थ जीवन व शुद्ध पर्यावरण का संदेश मिलता है. जरूरत है उसकी शास्त्रीय चर्चा कर आमजनों में सन्देश देने की. विभिन्न उत्सवों व लोकाचारों को सम्पन्न करने के दौरान अपने यहां पेड़ पौधों को भी पूजा जाता है. यह भी पर्यावरण संरक्षण का एक सशक्त माध्यम है. पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि पर्यावरण मंच की ओर से सीनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने प्लास्टिक वस्तुओं के कम से कम उपयोग पर बल दिया. कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि बाजार से प्लास्टिक बैग व अन्य सामान नहीं खरीदना है. डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्लास्टिक को रिसाइक्लिंग करने के लिए एक वर्कशॉप कर जागरूकता लाने की जरुरत है. भूसंपदा पदाधिकारी डॉ उमेश झा ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण हमारे जीवन के लिए जरूरी है. संचालन डॉ धीरज पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार झा ने किया. मौके पर विकास पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा, डीआर टू डॉ सुनील कुमार झा, नोडल पदाधिकारी डॉ रामसेवक झा, विश्वमोहन झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

