Darbhanga News: मनीगाछी. पिकअप चालक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने के प्रयास में मनीगछी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक बदमाश फरार हो गया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि 19 अगस्त की रात धुसी निवासी पिकअप चालक मो. मुस्ताक पिकअप के साथ फारबिसगंज जा रहा था. इसी क्रम में मनीगाछी रेलवे गुमटी पार करने पर चार-पांच बदमाश वाहन को रोक चालक से रुपये की मांग करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने चालक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी तरह वह जान बचाकर वहां से निकला. गस्ती पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसकी निशानदेही पर बुधवार को दो और लोगों को गिरफ्तारी किया गया. एक अपराधी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बघांत निवासी कृष्णा कामति, भंडारिसम चकवसावन के जयप्रकाश ठाकुर, राजे के नरेश शर्मा व मुरारी शर्मा हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नेहरा थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक देव झा से हुई लूट में अनुसंधान के क्रम में इन लोगो की संलिप्तता नहीं पायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

