Darbhanga News: बेनीपुर. अनुमंडलीय नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को छात्रावास व आवास में पानी की आपूर्ति ठप रहने के विरोध में कॉलेज के सामने हाथ में तख्ती व बाल्टी लेकर धरना-प्रदर्शन किया. धरनार्थी छात्राओं ने कहा कि गत एक माह से छात्रावास में पानी की आपूर्ति ठप है. वार्डन व कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य से बार-बार शिकायत किये जाने बावजूद इसकी व्यवस्था नहीं की जा रही है. जैसे-तैसे बगल के अनुमंडलीय अस्पताल से पाइप से पानी लेना पड़ता है. वह पानी भी पीने लायक नहीं है, फिर भी वही गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. छात्राओं ने कहा कि छात्रावास में कभी भी वार्डन नहीं रहती हैं. महिला गार्ड के सहारे सौ छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा होता है. वार्डन नेहा कुमारी को हॉस्टल में रात में रहने की ड्यूटी है, लेकिन वे हाजिरी बनाकर चली जाती हैं. इसे लेकर एसडीओ मनीष कुमार झा को भी समस्याओं से अवगत कराया गया था. छात्राओं ने कहा कि हॉस्टल के शौचालय की सफाई करने, कमरे में बल्ब लगाने व पानी आपूर्ति व्यवस्था चालू करने के लिए भी छात्राओं से समय-समय पर प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा राशि वसूल की जाती है. राशि नहीं दिए जाने के कारण दुर्गा पूजा से पूर्व से ही हॉस्टल में जलापूर्ति ठप है और प्रभारी प्रधानाचार्य एवं वार्डन इसे देखने तक नहीं आयी हैं. इस संबंध में पूछने पर नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य नीतू कुमारी ने कहा कि गत दो-तीन दिन से मोटर खराब हो जाने के कारण हॉस्टल में पानी की आपूर्ति ठप है. वैसे मोटर खरीद लिया गया है. एक से दो दिनों में पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

