दरभंगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन डीइओ समर बहादुर सिंह को सौंपा है. संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार झा व प्रधान सचिव श्रीनारायण मंडल ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर डीइओ का ध्यान आकृष्ट कराया है. इसमें राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के संदर्भ में उच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि कई जिलों में इसपर कार्रवाई की जा चुकी है, किंतु इस जिले में कई महीने से केवल आश्वासन मिल रहा है. इससे शिक्षकों में आक्रोश का माहौल है. साथ ही छठे चरण में नियुक्त बीएड योग्यताधारी बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को दो वर्षों की सेवा के बाद ग्रेड पे के साथ वेतन निर्धारण अभी तक नहीं किए जाने पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि फरवरी माह में ही अधिकांश शिक्षक की सेवा अवधि दो वर्षों की पूरी हो गयी है, बावजूद वेतन निर्धारण की कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं की गयी है. स्नातक ग्रेड के प्रखंड शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया बेहद धीमी गति से चल रही है. इससे शिक्षकों में आक्रोश का माहौल है. संगठन ने नियोजित शिक्षकों को 12 वर्षों की सेवा पूर्ण होने के बाद प्रोन्नति पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है