सिंहवाड़ा. नगर पंचायत सिंहवाड़ा वार्ड तीन ठकनिया में गुरुवार की रात एक युवक की संदिग्ध स्थिति मे मौत हो गयी. सड़क किनारे से युवक का शव बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान ठकनिया निवासी सोनफी राम के 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि विशाल का मोहल्ले के ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने शव प्रेमिका के घर के सामने सड़क से बरामद किया. युवक ने गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद युवक के घरवालों ने साजिश के तहत हत्या का मामला बनाने के उद्देश्य से शव को उसकी प्रेमिका के घर के सामने रख दिया था. हालांकि सड़क किनारे शव को रखते परिजनों को लड़की की बहन ने देख लिया. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक के पिता, सौतेली मां रेखा देवी व लड़की की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान युवक के पिता व सौतेली मां ने साजिश की बात कबूल की. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि युवक ने घर की बड़ेरी में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद घरवाले शव को लड़की के घर के सामने ले जाकर रख दिया. घटनास्थल से रस्सी बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि युवक का मोहल्ले में ही एक नाबालिग लड़की से प्रेम चल रहा था. अगस्त 2024 में लड़की को लेकर वह भाग भी गया था. मामले में लड़की की मां ने विशाल के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस लड़की को बरामद कर मेडिकल व न्यायलय में बयान के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. हालांकि आरोपित युवक को अनुसंधानकर्ता ने गिरफ्तार नहीं किया था. ग्रामीणों के मुताबिक लड़की के बरामद होने के बाद विशाल गांव में लंबे समय तक था. उसके बाद मजदूरी करने दिल्ली चला गया. उसकी गिरफ्तारी हो जाती तो मामला शांत हो सकता था. इसी बीच जनवरी में उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी हुआ. था. गुरुवार की शाम वह दिल्ली से आया ही था कि रात में यह घटना हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गयी है, यह पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा. हालांकि युवक के परिजनों ने उसके शव को लड़की के घर के सामने रखकर लड़कीवालों को हत्या के मामले में फंसाने की साजिश रची है. लड़की के पिता का देहांत हो चुका है. उसको कोई भाई भी नहीं है. लड़की अपनी बहन व मां के साथ रहती है. घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है