Darbhanga News: दरभंगा. पहलगाम आतंकी वारदात में भारतीय बेटियों की सिंदूर के एक-एक कतरे का जिस तरह भारतीय सैनिकों ने हिसाब चुकता किया है, पूरा समाज जोश एवं उत्साह से भर गया है. इसकी झलक रविवार को जिला भाजपा के तत्वावधान में निकली तिरंगा यात्रा में नजर आयी. भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं वीरता के समर्थन में आयकर चौराहे से पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अगुवाई में निकली इस यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारे के साथ भारतीय सेना के समर्थन में लगाये जा रहे नारों से शहर गूंज उठा. इसमें पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आमजन शामिल थे. यह यात्रा मिर्जापुर होते हुए दरभंगा टावर तक गयी. इस अवसर पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि जिस तरह भारत सरकार ने आतंकी हमला के बाद साहसिक निर्णय लिया तथा भारतीय सेना ने अपने अदम्य शौर्य का प्रदर्शन किया, उसने सम्पूर्ण देशवासी को आत्मिक संतुष्टि प्रदान की है. भारतीय सेना आतंक को खत्म करने के लिए हर मोर्चे पर पाकिस्तान को सबक सिखा रही है. मौके पर राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना पर देशवासियों को गर्व है. केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देशवासियों की देशभक्ति का प्रदर्शन है. हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद ने देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं तिरंगा के प्रति सम्मान के संदेश पर बल दिया. यात्रा में भाजपा आइटी सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी धीरेंद्र कौशिक, पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॅा बैद्यनाथ चौधरी बैजू, पचाढ़ी महंत रामदित दास मौनी बाबा, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मीणा झा, कार्यक्रम प्रभारी बालेंदु झा, सपना भारती, मुकेश महासेठ, गजेंद्र मंडल, राजीव प्रकाश मधुकर, विकास साहु, सुमन सौरभ, भद्रकांत चौधरी, विजय चौधरी, सुजित मल्लिक, संतोष पोद्दार, विकास रजक, संगीता साह, श्रवण कुमार मिश्र, सोनी पूर्वे, सचिन जैन, राहुल पासवान, बबलू पंजियार, मुकुंद चौधरी, अविनाश कश्यप, श्रवण कुमार महतो, संगीत साह, लक्ष्मण कास्यंकार, प्रेम कुमार मिश्र रिंकू, आरके दत्ता, डॉ मृदुल शुक्ला, विवेकानंद पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है