Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा में विश्वस्तरीय रेडिसन होटल ग्रुप चार सितारा होटल बना रहा है. कंपनी के द्वारा एनएच 27 पर शाहपुर चक्का गांव के निकट लगभग 31.92 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक होटल का निर्माण कराया जा रहा है. बिहार में पटना के बाद दरभंगा में कंपनी का यह दूसरा प्रोजेक्ट है. रेडिसन होटल ग्रुप के इस होटल का संचालन देश की नामचीन होटल मैनेजमेंट कंपनी नीले हॉस्पिटैलिटी करेगा. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस परियोजना से जुड़ी जानकारी साझा की है. 31.92 करोड़ की लागत से बनने वाले इस होटल से दरभंगा को नयी पहचान मिलेगी. स्थानीय स्तर पर रोजगार, पर्यटन और व्यापार के नये द्वार खुलेंगे.
राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में मिली थी सहमति
इसी साल जनवरी माह में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक हुई थी. इसमें दरभंगा के चक्का शाहपुर गांव में चार सितारा होटल निर्माण को मंजूरी दी गयी. जानकारी के अनुसार अगले साल तक यह होटल बन कर तैयार हो जायेगा.
पर्यटन को नयी रफ्तार मिलने की संभावना
जानकारों के अनुसार इस परियोजना से जिला समेत मिथिला में पर्यटन को नयी रफ्तार मिलेगी. मिथिला की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को देखने आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. आसपास के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. होटल के संचालन और प्रबंधन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की सीधी भागीदारी हो सकेगी.जिले का होगा आर्थिक विकास
एनएच-27 के किनारे बन रहे इस होटल से न केवल दरभंगा में निवेश का माहौल बनेगा, बल्कि होटल व्यवसाय और अन्य व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और हाइ-वे से बेहतर कनेक्टिविटी के कारण यह होटल व्यावसायिक रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा. जिले के आर्थिक विकास की रफ्तार को गति मिलेगी.नीले हॉस्पिटैलिटी का बिहार में पहला प्रोजेक्ट
नीले हॉस्पिटैलिटी देश के कई हिस्सों में नामचीन होटलों का संचालन करता है. दरभंगा में बन रहे इस होटल के संचालन का दायित्व रेडिसन होटल ग्रुप ने उसे सौंपा है. नीले हॉस्पिटैलिटी का प्रदेश में यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में दरभंगा प्रोजेक्ट को शामिल करते हुए इसे उभरते हुए बाजार में होटल इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण कदम बताया है.
विश्व में 1100 से अधिक होटल का संचालन करता रेडिसन ग्रुप
रेडिसन होटल ग्रुप एक वैश्विक होटल शृंखला है, जो विश्व भर में 1100 से अधिक होटलों का संचालन करता है. यह रेडिसन, रेडिसन ब्लू, पार्क इन बाय रेडिसन और कंट्री इन एंड सुइट्स के तहत विभिन्न ब्रांड्स की सेवा प्रदान करता है. भारत में भी इसके कई होटल, प्रमुख शहरों और पर्यटन स्थलों पर संचालित है. दरभंगा में प्रोजेक्ट शुरू होने से आम लोगों में हर्ष है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

