21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम में डूबे ग्रामीणाें ने नहीं मनाया जूड़शीतल

केवटी : थाना क्षेत्र के मेहसाजान गांव निवासी बिहार पुलिस में हवलदार 55 वर्षीय उमेश मिश्र की दर्दनाक मौत सड़क दुर्घटना में होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. सुबह में ही यह जानकारी आ जाने क कारण गांव में जुड़ शीतल पर्व नहीं मनाया गया. उमेश मिश्र की पत्नी मुन्नी देवी […]

केवटी : थाना क्षेत्र के मेहसाजान गांव निवासी बिहार पुलिस में हवलदार 55 वर्षीय उमेश मिश्र की दर्दनाक मौत सड़क दुर्घटना में होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. सुबह में ही यह जानकारी आ जाने क कारण गांव में जुड़ शीतल पर्व नहीं मनाया गया. उमेश मिश्र की पत्नी मुन्नी देवी मौत काफी पहले ही हो चुकी है.

परिवार में अब तीन पुत्र तथा एक पुत्री है. पुत्री की शादी हो गयी है. तीन पुत्रों में मोहन मिश्र, मुरारी मिश्र व सूर्या मिश्र शामिल है. मोहन मिश्र घर पर ही टैम्पू चलाता है. वहीं मुरारी मिश्र वर्ग बारहवीं तथा सूर्या मिश्र मैट्रिक का छात्र है. मृतक तीन भाई थे, जिनमें जगदीश मिश्र की मौत हो चुकी है. मझले भाई सुरेश मिश्र बीएमपी में हैं. सबसे छोटे उमेश मिश्र थे. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. पुत्रवधु लक्षमी देवी की चित्कार से वातावरण करूण बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें