बैरिया : स्थानीय पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान 70 बोतल शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा. थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि वें शाम को गश्ती में निकले थे. तभी पखनाहा बाजार के समीप एक युवक को संदेह पर पकड़ा गया. उसके पास रखे सामानों की जांच की गयी. जिसमें 70 बोतल शराब पकड़ा गया.
पकड़ा गया युवक सिंघई निवासी अवधेश चौधरी बताया जा रहा है. अशोक के पास से मिले शराब को जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया. वहीं पकड़े गए युवक अवधेश चौधरी का आरोप है कि पखनाहा निवासी घनश्याम चौधरी का बेटा पवन ने उसको यह शराब रखने के लिए दिया था.