17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी मूल्यांकन करने जा रहे शिक्षक पर डाला मोबिल

दरभंगा : इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन करने एमएल एकेडमी जा रहे दो शिक्षकों को रविवार को हड़ताली शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्कूल के मुख्य द्वार के निकट सझुआर उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अब्दुल राजिक पर आंदोनकारियों ने मोबिल डाल दिया. वहीं उच्च विद्यालय आनंदपुर के संस्कृत के सहायक शिक्षक महेंद्र […]

दरभंगा : इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन करने एमएल एकेडमी जा रहे दो शिक्षकों को रविवार को हड़ताली शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्कूल के मुख्य द्वार के निकट सझुआर उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अब्दुल राजिक पर आंदोनकारियों ने मोबिल डाल दिया. वहीं उच्च विद्यालय आनंदपुर के संस्कृत के सहायक शिक्षक महेंद्र झा को नाला में धकेल दिया गया. घटना के बाद दोनों शिक्षक लहेरियासराय थाना पहुंचे.

यहां अज्ञात शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को ले आवेदन दिया गया. शिक्षकों के साथ डीइओ सुधीर कुमार झा भी थाना पहुंचे थे. पुलिस ने देर शाम शिक्षक संघ के सचिव श्रवण नारायण चौधरी एवं प्रकाश झा को पूछताछ के लिए उठाया है. दोनों से लहेरियासराय थाने में पूछताछ की जा रही है. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह,

कॉपी मूल्यांकन करने
एसएसपी सत्यवीर सिंह दल-बल के साथ एमएल एकेडमी पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को सुरक्षा का भरोसा दिया. मूल्यांकन केंद्र तथा आसपास सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गयी है. केंद्रों के आसपास की दुकान कार्यावधि में बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है. एमएल एकेडमी केंद्र पर मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने बस की व्यवस्था की थी. मूल्यांकन कार्य सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने को ले जिला प्रशासन की लगातार बैठक चल रही है. उधर माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव श्रवण नारायण चौधरी का कहना है कि दोनों शिक्षकों के साथ जो बदतमीजी की गयी है, उससे संघ का कोई लेना-देना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें