दरभंगा : इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन करने एमएल एकेडमी जा रहे दो शिक्षकों को रविवार को हड़ताली शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्कूल के मुख्य द्वार के निकट सझुआर उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अब्दुल राजिक पर आंदोनकारियों ने मोबिल डाल दिया. वहीं उच्च विद्यालय आनंदपुर के संस्कृत के सहायक शिक्षक महेंद्र झा को नाला में धकेल दिया गया. घटना के बाद दोनों शिक्षक लहेरियासराय थाना पहुंचे.
यहां अज्ञात शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को ले आवेदन दिया गया. शिक्षकों के साथ डीइओ सुधीर कुमार झा भी थाना पहुंचे थे. पुलिस ने देर शाम शिक्षक संघ के सचिव श्रवण नारायण चौधरी एवं प्रकाश झा को पूछताछ के लिए उठाया है. दोनों से लहेरियासराय थाने में पूछताछ की जा रही है. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह,