आग का तांडव . अगलगी में 25 लाख से अधिक की संपत्ति खाक, बेघर हुए दर्जनों अिग्नपीिड़त, पहुंचे अधिकारी
Advertisement
सिनुआरा में आग से 25 घर जले, चार मवेशी मरे
आग का तांडव . अगलगी में 25 लाख से अधिक की संपत्ति खाक, बेघर हुए दर्जनों अिग्नपीिड़त, पहुंचे अधिकारी बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के सिनुआर पंचायत में रविवार की सुबह खतवे टोल में आग लग गयी. देखते ही देखते आगने 25 घर को अपनी आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बगल […]
बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के सिनुआर पंचायत में रविवार की सुबह खतवे टोल में आग लग गयी. देखते ही देखते आगने 25 घर को अपनी आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बगल के तालाब में तीन पम्पसेट लगाकर आग पर काबू पाया.
आगजनी में एक गाय, एक बाछी, एक पारी तथा एक बकरी सहित घरों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. अगलगी में करीब 25 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है.
स्थानीय कन्हैया चौधरी ने इसकी सूचना हनुमाननगर के सीओ एवं पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही सीओ भुवनेश्वर झा एवं थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ श्री झा ने बताया कि घटना में भोगेंद्र कहार, सिंहेश्वर कहार, रामबाबू कहार, श्याम कहार, रामजीवन कहार, प्रभु कहार, शिवन कहार, बलदेव कहार, रामभरोस कहार, रामप्रसाद कहार, रजाईन कहार, रामप्रीत कहार, शंभु कहार, जीवछ कहार, महादेव कहार, लाल कहार, सोनू कहार, राहुल कहार, हजारी कहार, जलेश्वर कहार, कामदेव कहार,
अजय कहार, दहाउर कहार एवं अर्जुन कहार का घर जलकर राख हो गया. इन सभी के घरों में रखे अनाज, बर्त्तन, कपड़ा, जेवर, फर्निचर भी जल गये. उन्होंने कहा कि प्रति पीड़ित परिवारों को 98 सौ रूपये तथा एक-एक प्लास्टिक सीट उपलब्ध कराया जा रहा है.
रविवार की सुबह करीब 9.30 बजे तेज पछिया हवा चली. इसी बीच महादेव कहार के घर से आग लग गयी. तेज पछिया हवा के झोंके ने देखते ही देखते बगल के घर को अपनी आगोश में ले लिया. लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को घर से सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला. मुखिया ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना में रजाईन कहार का एक दुधारू गाय व एक बाछी जल गयी.
वहीं रामप्रसाद कहार की एक पारी एवं रामभरोस कहार की बकरी जल गयी. स्थानीय विधायक भोला यादव ने घटना के प्रति दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के लिए सीओ को निर्देश दिया गया है. फिलहाल पीड़ित परिवार को 98 सौ रूपये व एक प्लास्टिक सीट उपलब्ध कराया जायेगा. घटना की सूचना पर पंचायत के सरपंच नवीन कुमार सिंह, राजद के रामनरेश यादव, जयकिशोर यादव, उदय चौधरी सहित कई नेता पहुंच पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाया.
तीन बोरिंग में पंपसेट लगा कर आग पर पाया गया काबू : सदर. मब्बी बेलौना चौर में रविवार की सुबह 9.30 बजे तेजपछिया हवा के कारण गेहूं लगी खेत में आग लग गयी. घटना में करीब पांच बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी. आग की लपट बगल की गाछी तक पहुंच गयी. इससे दर्जनों पेड़ झुलसकर बर्बाद हो गये. अगलगी में लाखों रूपये मूल्य का गेहूं एवं पेड़ जल गया है.
मब्बी गांव का एक किसान बेलौना चौर में आम की गाछी में दवा का छिड़काव कर रहा था. इसी बीच गेहूं लगी खेत से धुंआ निकलते देखा. शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े. लपट को देख आग बुझाने की किसी का साहस नहीं कर रहा था. लपटें बढ़ती ही जा रही थी. आग पर काबू पाने के लिए वहां लगे तीन बोरिंग में पम्पसेट लगाकर पानी निकाला गया. स्थिति भयावह होती देख फायर ब्रिगेड को गांव वाले फोन करने लगे. फायर बिग्रेड का नंबर नहीं लगा. घंटों बोरिंग से पानी पटाने के बाद आग पर काबू पाया गया.
ग्रामीणों की मशक्कत से मब्बी गांव को जलने से बचा लिया गया. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. पूर्व प्रमुख सियाराम पासवान एवं मुखिया प्रतिनिधि मो नासीर हुसैन ने घटना की जानकारी सीओ को दी. सीओ राकेश कुमान ने राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेज दिया. बोरिंग मालिक को मुखिया प्रतिनिधि ने अपनी जेब से पांच-पांच सौ रूपया किराया भाड़ा चुकाया. घटना में परमानंद यादव, गणेश यादव, रामदयाल महतो, रामदेव महतो एवं चौधरी यादव की खेत में लगी गेहूं की फसल जल गया है. परमानंद एवं गणेश के बगीचा में पेड़ नष्ट हो गया है.
अगलगी को ले जागरूकता का निर्णय : सदर . मब्बी ओपी क्षेत्र में आये दिन अगलगी की घटना को लेकर रविवार की शाम ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में सोमवार को इलाके में माइकिंग कराये जाने एवं आग से सुरक्षा के लिए जागरूक कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया. वहीं पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि गांव व टोले में घूमकर लोगों को आग से बचने एवं आपदा के समय बचाव के लिए जानकारी दिये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के ईंट भट्ठा मालिकों से टैंक आदि की व्यवस्था कर गांव व टोले में पानी का स्टॉक बनाकर रखने एवं समय पर चूल्हा आदि जलाने व सतर्कता बरतने का भी प्रचार-प्रसार किये जाने को कहा.
शीशो पश्चिमी के मुखिया शमशे आलम खां, सरपंच मतलूब आलम खां, शीशो पूर्वी के मुखिया सुरेश दास, पूर्व मुखिया सूर्यनारायण दास, नेहालपुर के अनिल पासवान, शहवाजपुर के मुखिया प्रतिनिधि मो नासीर हुसैन, कंसी के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि तवरेज आलम एवं शहवाजपुर के सरपंच सहित दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
आब कोना हे तै मनतोड़नी आ रजनी के बियाह
जल गये अरमान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement