दरभंगा : गुल्लोबाड़ा में शक्तिधाम सेवा समिति द्वारा आयेाजित दो दिवसीय मंगल महोत्सव का समापन रविवार को महाआरती से हुआ. महोत्सव के दूसरे दिन राणी सती दादी का भक्तों ने दर्शन कर उन पर फूल चढ़ाया.
नृत्य नाटिका देख मुग्ध हुए दर्शक
दरभंगा : गुल्लोबाड़ा में शक्तिधाम सेवा समिति द्वारा आयेाजित दो दिवसीय मंगल महोत्सव का समापन रविवार को महाआरती से हुआ. महोत्सव के दूसरे दिन राणी सती दादी का भक्तों ने दर्शन कर उन पर फूल चढ़ाया. संगीतमय मंगल पाठ सह नृत्य-नाटिका में भाग लिया. अंजनी अग्रवाल ने गणेश वंदना कि प्रस्तुति दी. इसके बाद संगीतमय […]
संगीतमय मंगल पाठ सह नृत्य-नाटिका में भाग लिया. अंजनी अग्रवाल ने गणेश वंदना कि प्रस्तुति दी. इसके बाद संगीतमय वातावरण में मंगल पाठ किया गया. इस दौरान प्रस्तुत नृत्य-नाटिका का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया. नागपुर के उज्ज्वल खाकोलिया द्वारा किये गये मंगल पाठ से पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया. देर शाम आयोजन का समापन दादी की महाआरती से किया गया. आयोजन में आये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अध्यक्ष नंदकिशोर बोहरा, प्रधान सचिव पवन पोद्दार, विष्णु कंदोई, विवेक बजाज, दिनेश दारूका के अलावा समिति के सदस्यगण तत्पर दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement