Advertisement
मुंबई से फरार प्रेमी युगल जाले पूर्वी से बरामद
गश्ती दल ने संदिग्धावस्था में मंदिर के पीछे से पकड़ा जाले : जालेश्वरी मंदिर के पीछे संदिग्ध अवस्था में बैठे एक युवक एवं युवती को शुक्रवार की रात स्थानीय थाना की पुलिस ने बरामद किया. इस आलोक में एसआई तारिक अहमद अंसारी ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल मुंबई से बीते सप्ताह फरार होकर बस […]
गश्ती दल ने संदिग्धावस्था में मंदिर के पीछे से पकड़ा
जाले : जालेश्वरी मंदिर के पीछे संदिग्ध अवस्था में बैठे एक युवक एवं युवती को शुक्रवार की रात स्थानीय थाना की पुलिस ने बरामद किया. इस आलोक में एसआई तारिक अहमद अंसारी ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल मुंबई से बीते सप्ताह फरार होकर बस से उतर कर छुपने के लिए जाले पूर्वी पंचायत के मोदी पोखर स्थित अपने बुआ के घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान गश्ती दल की नजर में आ गये. पुलिस के अनुसार युवती के अपहरण का मामला मुंबई खार थाना में दर्ज हैं. इस आलोक में स्थानीय थाना की पुलिस ने मुम्बई खार थाना की पुलिस को युवक व युवती के बरामद होने की सूचना दे दी है. युवक पुलिस हिरासत में है,
वहीं युवती को महिला आरक्षी संरक्षण में रखा गया है. बताया गया है कि वह युवक सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गईघट गांव निवासी हरि किशोर दास का पुत्र राजेश दास है. वह मुंबई स्थित युवती के चाचा के मोटर गैरेज में नौकरी करता था. वहीं युवती उसी गैरेज के रास्ते रोज पढ़ने जाया करती थी. इसी क्रम में दोनों के बीच प्यार पनपा और दोनों फरार हो कर गईघट आये, जहां गांववालों ने आपत्ति की. दोनो वहां से भाग कर आने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इस आलोक में एसआई ने बताया कि युवती के परिजन को मुंबई पुलिस के आते ही सुपुर्द किया जयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement