Advertisement
निदेशक के डांटने के डर से बैठक में नहीं पहुंचा लिपिक
दरभंगा : ई-लाभार्थियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हो रहे तकनीकि भूल को लेकर लगातार दो दिनों की वीसी में प्रभारी सहायक निदेशक अनुपस्थित रहे. शुक्रवार को भी मुख्यालय से निदेशक राम दत्तवार ऑन लाइन उपस्थित थे. गुरुवार की फटकार के कारण वरीय लिपिक अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ आज उपस्थित नहीं हो सके. मालूम […]
दरभंगा : ई-लाभार्थियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हो रहे तकनीकि भूल को लेकर लगातार दो दिनों की वीसी में प्रभारी सहायक निदेशक अनुपस्थित रहे. शुक्रवार को भी मुख्यालय से निदेशक राम दत्तवार ऑन लाइन उपस्थित थे. गुरुवार की फटकार के कारण वरीय लिपिक अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ आज उपस्थित नहीं हो सके. मालूम रहे कि वरीय लिपिक द्वारा जो रिपोर्ट गुरुवार को वीसी में प्रस्तुत की गयी थी. वह आधी अधूरी थी.
इससे निदेशक खासे नाराज थे. जिला से पेंशनरों का डाटा डिजिटाइजेशन कर जो सूची पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) को भेजी जा रही है उसमें काफी अशुद्धि होने के कारण विभाग परेशान है. इस वजह से पेंशनरों के डीबीटी में कठिनाई आ रही है. इस गड़बड़ी के कारण जिला का अधिकांश लाभुक सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभ से वंचित हैं. प्रभारी पदाधिकारी बालाकांत पाठक भी कई विभाग के प्रभार में चल रहे हैं. इस वजह से विभाग कर्मी के भरोसे ही चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement