निर्देश का असर . बिजली विभाग का बकाया था भुगतान
Advertisement
निगम ने चुकाया 38 लाख
निर्देश का असर . बिजली विभाग का बकाया था भुगतान दरभंगा : नगर निगम ने समायोजन कर बिजली विभाग को बकाया बिल मद में 37 लाख एक हजार 923 रुपये का भुगतान शनिवार को कर दिया है. बता दें कि नगर विकास व आवास विभाग से मिले निर्देश के आलोक में बकाया समायोजन कर बिल […]
दरभंगा : नगर निगम ने समायोजन कर बिजली विभाग को बकाया बिल मद में 37 लाख एक हजार 923 रुपये का भुगतान शनिवार को कर दिया है. बता दें कि नगर विकास व आवास विभाग से मिले निर्देश के आलोक में बकाया समायोजन कर बिल का भुगतान किया गया है. विभाग ने 22 मार्च तक भुगतान करने की तिथि निर्धारित कर रखी थी. बिजली विभाग द्वारा अक्टूबर माह से फरवरी माह तक का 69 लाख 49 हजार 889 रूपये का विपत्र भुगतान करने को ले भेजा गया था. 10 लाख होल्डिंग कर का बकाया बिजली विभाग पर निगम का था.
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग का कई भूखंड निगम की नजर से ओझल रहने के कारण होल्डिंग कर निगम को नहीं मिल पा रहा है. बिजली विभाग के पांच
स्थलों के बारे में जानकारी होने के बाद इन स्थलों पर भी होल्डिंग कर लगाये जाने के बाद 32 लाख 47 हजार 966 रूपये का समायोजन किया गया. निगम ने बकाया बिल मद में 38 लाख रुपये का भुगतान कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement