फूटा गुस्सा . पांच घंटे तक दो ट्रैक्टर व छह ऑटो टिपर को लोगों ने रोके रखा
Advertisement
निगम के खिलाफ िकया प्रदर्शन
फूटा गुस्सा . पांच घंटे तक दो ट्रैक्टर व छह ऑटो टिपर को लोगों ने रोके रखा दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र के शुभंकरपुर मुहल्ला स्थित तालाब में निगम द्वारा कचरा डंप किये जाने से बुधवार को मुहल्लेवासी आक्रोशित हो गये. लोगों ने कचरा ढ़ाने वाली गाड़ियों को घेर लिया तथा नारेबाजी की. बिहार दिवस […]
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र के शुभंकरपुर मुहल्ला स्थित तालाब में निगम द्वारा कचरा डंप किये जाने से बुधवार को मुहल्लेवासी आक्रोशित हो गये. लोगों ने कचरा ढ़ाने वाली गाड़ियों को घेर लिया तथा नारेबाजी की. बिहार दिवस के मौके पर शहर में चल रहे विशेष सफाई अभियान का कचरा ट्रैक्टर व ऑटो टिपर पर लादकर निगम कर्मी वहां गिराने पहुंचे थे. कचरा लदी गाड़ी देख लोग आक्रोशित हो गये. लोग दो ट्रैक्टर व छह ऑटो टिपर को घेर लिया. नगर निगम हाय-हाय आदि का नारा लगाने लगे् मुहल्लोवासियों का कहना था कि शुभंकरपुर के तीराहों तालाब में निगम करीब चार माह से कचरा डाल रहा है. पहले विरोध करने पर कचरा गिराना बंद कर दिया गया था.
पुन: करीब दस दिनों से निगम शहर का कचरा तालाब में गिराना शुरू कर दिया है. कचरा डंप किये जाने से वहां दुर्गंध उठ रहा है. आसपास लोगां का रहना मुश्किल हो गया है. बारिश होने पर महामारी की आशंका लोग जता रहे थे. विरोध जता रहे लोगों का कहना था कि मेयर गौरी पासवान के मोबाइल पर सूचना दी गयी थ्ज्ञी. कचरा से तालाब भरे जाने को लेकर करीब 282 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन 21 मार्च को निगम को दिया गया था. आवेदन पर कार्रवाई के उलट कचरा फेंके जाने से लोग आक्रोशित थे. लोगों का कहना था कि निगम का कोई अधिकारी जब तक कचरा दुबारा नहीं गिराये जाने का लिखित आश्वासन नहीं देता है तब तक गाड़ियों को नहीं छोड़ा जायेगा. नगर आयुक्त नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बिहार दिवस का हवाला देते हुए लोगों से गाड़ी छोड़ देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि आगे से वहां कचरा नहीं गिराया जायेगा. इसके बाद लोगों ने सुबह करीब आठ बजे से घेर रखी गाड़ी दोपहर करीब एक बजे छोड़ दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement