31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेंगे पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक

शाम 4.10 बजे होगा आगमन रेलवे क्वार्टर व सिक लाइन का करेंगे उद्घाटन दरभंगा : दरभंगा जंकशन के वार्षिक जीएम निरीक्षण की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक आगामी 18 फरवरी को जंकशन का मुआयना करेंगे. साथ ही, मौके पर नव निर्मित रेलवे स्टाफ क्वार्टर व सिक लाइन शेड का […]

शाम 4.10 बजे होगा आगमन

रेलवे क्वार्टर व सिक लाइन का करेंगे उद्घाटन
दरभंगा : दरभंगा जंकशन के वार्षिक जीएम निरीक्षण की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक आगामी 18 फरवरी को जंकशन का मुआयना करेंगे. साथ ही, मौके पर नव निर्मित रेलवे स्टाफ क्वार्टर व सिक लाइन शेड का उद्घाटन करेंगे. जीएम का आगमन शाम 4.10 बजे जंकशन पर होगा. इसके बाद वे दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड का स्पीड ट्रायल लेते हुए समस्तीपुर चले जायेंगे. इसे लेकर जंकशन पर शुक्रवार को जोरशोर से तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.
1.20 घंटा रुकेंगे जीएम : इसीआर जीएम डीएन गायेन शनिवार को मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी रेलखंड का निरीक्षण करते हुए शाम 4.10 बजे अपने स्पेशल रैक से दरभंगा जंकशन पहुंचेंगे. जंकशन का मुआयना के बाद नवनिर्मित रेलवे के स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे. इस क्रम में यार्ड में तैयार सिक लाइन शेड का भी उद्घाटन जीएम के हाथों होगा.
रेल कर्मियों के लिए बने रनिंग रूम व स्वास्थ्य केंद्रों का भी जायजा लेंगे. जीएम स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे़ उनके सुझाव सुनेंगे, जिससे समस्या की जमीनी सच्चाई की जानकारी मिल सके. इसके बाद 5.30 बजे दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड का स्पीड ट्रायल लेते हुए रवाना हो जायेंगे.
स्टेशन के उन्नयन को वार्षिक निरीक्षण : जीएम प्रतिवर्ष रेल मंडल के चिन्हित स्टेशन व खंड का निरीक्षण करते हैं. इसे ही वार्षिक निरीक्षण का नाम दिया गया है. सनद रहे कि मंडल प्रशासन अलग-अलग खंडों को प्रतिवर्ष चिन्हित कर जीएम को प्रस्ताव देता है. इस बहाने यात्री सुविधा का एक बार पूरी तरह से समीक्षा हो जाती है. संचिकाओं के साथ ही अन्य व्यवस्था दुरूस्त हो जाता है. भवनों का रंग-रोगन हो जाता है. इसके लिए राशि का अलग से प्रावधान होता है.
इसी कड़ी में इस साल मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा रेल खंड को शामिल किया गया है.
दिनभर व्यस्त रहे रेल अधिकारी : इसे लेकर जंकशन पर पिछले एक महीने से जोरशोर से तैयारी चल रही है. एक तरफ क्वार्टर निर्माण के कार्य को फाइनल टच दे दिया गया है. वहीं दूसरी ओर जंकशन को चकाचक करने का काम भी अंतिम चरण में नजर आया. जीएम के आगमन की पूर्व संध्या पर भी रंग-रोगन का काम चलता रहा.
भी विभाग अपने-अपने क्षेत्र के कार्य को फुल प्रुफ करने में जुटा है. बिजली विभाग जहां बल्ब व पंखा को दुरूस्त करता रहा, वहीं अभियंत्रण विभाग निर्माण व मरम्मति कार्य को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहा. इधर बाहरी परिसर से लेकर अंदर के भाग को साफ कर चकाचक कर दिया गया है. चूने का छिड़काव भी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें