सीएम साइंस कॉलेज में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी
Advertisement
पुष्प प्रदर्शनी ग्रीन दरभंगा व क्लीन दरभंगा का दिया गया संदेश
सीएम साइंस कॉलेज में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी दरभंगा : उत्तरी बिहार उद्यान समिति की ओर से सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह डॉ लता खेतान की अध्यक्षता में हुआ. एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह व विप सदस्य अर्जुन सहनी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. दो दिनों […]
दरभंगा : उत्तरी बिहार उद्यान समिति की ओर से सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह डॉ लता खेतान की अध्यक्षता में हुआ. एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह व विप सदस्य अर्जुन सहनी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में लोगों की अच्छी खासी प्रतिभागिता रही. प्रदर्शनी आयोजित कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोगों के बीच संदेश दिया गया.
इस दौरान आयोजक ने कहा कि प्रकृति को बिना हरा-भरा रखे जीवन को बचाये रखना मुश्किल है.प्रकृति से जुड़ाव के लिए मैदान को ही नहीं वरन अपने घर-आंगन में बागवानी का संदेश दिया गया. गमले में लगा रह फूल जैसे कह रहा था पौधा लगाइये,खुशियां पाइये. प्रदर्शनी के द्वारा आने वाले लोगों को जागृति व जन जागरण फैलाकर ग्रीन दरभंगा-क्लिन दरभंगा का संदेश दिया गया.
विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करते एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद अर्जुन सहनी व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement