21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश से मांफी मांगें पीएम

नोटबंदी का िवरोध . माले ने किया जनसुनवाई का आयोजन कार्यक्रम में बोलते माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा एवं मौजूद नेता. दरभंगा : माले, खेग्रामस, किसान महासभा, एक्टू, एपवा, आइसा, इंनौस, इंसाफ मंच आदि जनसंगठनों के बैनर तले नेहरू स्टेडियम में नोटबंदी के खिलाफ जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान माले के पोलित […]

नोटबंदी का िवरोध . माले ने किया जनसुनवाई का आयोजन

कार्यक्रम में बोलते माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा एवं मौजूद नेता.
दरभंगा : माले, खेग्रामस, किसान महासभा, एक्टू, एपवा, आइसा, इंनौस, इंसाफ मंच आदि जनसंगठनों के बैनर तले नेहरू स्टेडियम में नोटबंदी के खिलाफ जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि कालाधन और नकली नोट पर कार्रवाई के नाम पर मोदी सरकार द्वारा लाया गया नोटबंदी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. अब पीएम नरेंद्र मोदी को राष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए. मोदी सरकार ने नोटबंदी करके देश में आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. डीएमसीएज के पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार लगातार संविधान
और संवैधानिक संस्थाओं को रौद रही है. किसान नेता प्रवीण यादव ने कहा कि जो किसान पहले पांच बीघा में खेती करते थे, नोटबंदी के बाद मात्र एक बीघा में गेहूं की बोआई कर सके हैं. सोनू यादव ने बताया कि नोटबंदी के बाद उनकी दुकानदारी की बिक्री 30 प्रतिशत में सिमट गई है. लनामिवि गृह विज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. सरोजनी सिंह ने कहा कि नोटबंदी ने देश को अवसाद की स्थिति में धकेल दिया है.
जनसुनवाई को प्रो. हृषिकेश झा, प्रो. अवधेश सिंह, माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, इंसाफ मंच के नेयाज अहमद, आइसा के संदीप चौधरी, युवा अधिक्ता संघ के बैद्यनाथ झा, मंजू झा, संजीव ठाकुर, रंजीत झा, इंनौस के गजेंद्र ना. शर्मा, रंजीत राम, आरएन शुक्ला, किशुन महतो, माले के राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, देवेन्द्र कुमार, उमेश प्रं साह, प्रिन्स कर्ण, हरि पासवान आदि ने सम्बोधित किया. जनसुनवाई की ज्यूरी में खेग्रामस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, माले के वरिष्ठ नेता आरके सहनी, मुखिया नंदलाल ठाकुर, अधिवक्ता मिथिलेश्वर सिंह व लाल कुमार साह शामिल थे. इस दौरान आठ प्रस्ताव पारित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें