10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने साधा निशाना, कहा – बिहार में कंस बन चुकी है महागंठबंधनी सरकार

दरभंगा : बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार बिहार में कंस का दूसरा रूप धारण कर चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता कृष्ण बन कर आनेवाले समय में उसका नाश करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय कमला नेहरु लाइब्रेरी में नागरिक अभिनंदन समारोह में […]

दरभंगा : बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार बिहार में कंस का दूसरा रूप धारण कर चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता कृष्ण बन कर आनेवाले समय में उसका नाश करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय कमला नेहरु लाइब्रेरी में नागरिक अभिनंदन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बिहार की कमान उन्हें सौंपी गयी है. इस पर पूरे विश्वास के साथ खरा उतरूंगा. कार्यकर्त्ताओं को सम्मान देते हुए पारी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा.

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि गंठबंधन में लालू प्रसाद दूसरे स्थान पर हैं और नीतीश कुमार के गोद में खेल रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्त्ता बिहार की नैया को पार लगाने का काम करेंगे. उन्होंने रोटरी क्लब के पूर्व सैनिक एवं 1971 में पाकिस्तान और हिंदुस्तान की लड़ाई में शहीद होनेवालों के आश्रितों को सम्मानित किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने मिथिला उत्सव पर स्थानीय विधायक को अपमानित करने पर कहा कि यह बिहार सरकार एवं स्थानीय के तौहीन की बात है. पांच वर्ष पूर्व ही विधायक संजय सरावगी द्वारा मिथिला लोक उत्सव दरभंगा में लाया गया था.

उखाड़ फेकेंगे विकास विरोधी सरकार : विधायक संजय सरावगी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय दरभंगा की धरती पर पहली बार पहुंचे हैं. उनके नेतृत्व में मिथिला सहित पूरे राज्य के विकास विरोधी तत्व को उखाड़ फेकने का काम किया जायेगा.

भाजपा की बनेगी सूबे में अगली सरकार : जाले के विधायक जीवेश मिश्र ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं को सम्मान मिलेगा. आनेवाले समय में भाजपा की सरकार बिहार में होगी. मंच संचालन जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने किया. नागरिक सम्मान समारोह में भाजपा के विभिन्न प्रखंडों से आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें