25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने आचार संहिता का पढ़ाया पाठ, नशामुक्ति को ले दिलाया संकल्प

डीएम ने आचार संहिता का पढ़ाया पाठ, नशामुक्ति को ले दिलाया संकल्प फोटो :::::20,21परिचय ::::: शपथ दिलाते डीएम, शपथ लेते अधिकारी व उम्मीदवार * बेनीपुर व बिरौल में उम्मीदवारों के साथ की बैठक* चुनाव को ले दिये निर्देशबेनीपुर/ बिरौल : जिला पदाधिकारी बालामुरुगन डी ने बेनीपुर एवं बिरौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग ले […]

डीएम ने आचार संहिता का पढ़ाया पाठ, नशामुक्ति को ले दिलाया संकल्प फोटो :::::20,21परिचय ::::: शपथ दिलाते डीएम, शपथ लेते अधिकारी व उम्मीदवार * बेनीपुर व बिरौल में उम्मीदवारों के साथ की बैठक* चुनाव को ले दिये निर्देशबेनीपुर/ बिरौल : जिला पदाधिकारी बालामुरुगन डी ने बेनीपुर एवं बिरौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों के साथ बैठक की. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के साथ साथ अन्य वरीय अधिकारी भी थे. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में जिले को अपना आदर्श स्थापित करना है. यह आदर्श जिला तभी बनेगा जब इस जिले के सभी लोगों का सहयोग मिलेगा. वे शुक्रवार को बेनीपुर के कर्पूरी सभा भवन एवं बिरौल के ओंकार उच्च विद्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. डीएम ने कहा कि प्रशासन सबों के साथ समान व्यवहार रखेगी. प्रशासन के लिये कोइ व्यक्ति खास नही है. यदि कोइ सरकारी कर्मचारी किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में पद का दुरूपयोग करता है तो इसकी सूचना अविलंब दे, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता को डराने धमकाने की यदि शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई होगी. डीएम ने खास कर महिला प्रत्याशियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप जब जीत कर पंचायत का प्रतिनिधित्व करेंगे तब मैं आपकी बातों को सुनूंगां न की आपके पति का. इसके लिए आप अपने को इतना सक्ष्म बनाने का प्रयास करें जिस प्रकार शराब बंदी के लिए आपलोगों ने भूमिका निभायी. अपने गांव एवं पंचायत को शराबमुक्त, नशामुक्त बनाने का संकल्प भी उन्होंने दिलाया. साथ ही कहा कि नशामुक्त बना देंगे तो गांव के विकास के लिये दो लाख रुपये सरकार की ओर से इनाम दिये जायेंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि कानून की जानकारी देना हमारा काम है, पालन करना आप का. मतदान की स्वछता हर हाल में कायम रहेगी. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन करने वाले के साथ प्रशासन कठोरता से निपटेगी.किसी भी व्यक्ति के मन मे यदि किसी तरह का भय या भ्रम हो तो आज ही दिमाग से निकाल लें. प्रशासन हर बिन्दु पर मुस्तैदी से काम करेगी.उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, जिलाअल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेड हसन,अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, मो.शफीक आलम, डीएसपी अंजनी कुमार, सुरेश कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस संतोष कुमार, डीसीएलआर मोहम्मद अतहर समेत बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे. बिजली तार टूट गिरा, दस कट्ठा गेहूं का गेहूं जला बिरौल : थाना के कहुआ गांव में विरेन्द्र मिश्र के खेत के उपर से गुजरा बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट का तार तेज हवा में अचानक टूट कर गिर गया. इससे दस कट्ठा में लगा गेहूं का फसल जल कर नष्ट हो गया.पीडि़त किसान ने घटना की सूचना एसडीओ एवं सीओ को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें