मकर संक्रांति कल, पुण्य काल सुबह 7.21 से दोपहर 1.45 तकसूर्योदय के 24 मिनट बाद होगा संक्रमणदरभंगा. मकर संक्रांति इस बार फिर से 15 जनवरी को होगा. अरसे से यह त्योहार 14 जनवरी को हो रहा था. इसलिए लोग इस भ्रम में पड़ गये कि यह पर्व 14 तारीख को ही होता है, लेकिन शास्त्रीय विधान के अनुसार प्रत्यक्ष देवता सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. यह जिस तिथि को होता है, उसी दिन यह पर्व मनाया जाता है. इस बार भी सूर्य 15 जनवरी को मकर राशि में प्रेवश कर रहा है. इसीलिए मकर संक्रांति इसी दिन यानि शुक्रवार को मनाया जायेगा. इस संबंध में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यायल के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डा गंगेश ठाकुर ने बताया कि सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होगा. सूर्योदय काल 6.45 बजे हो रहा है. सूर्योदय के 24 मिनट 12 सेकेण्ड के बाद संक्रमण काल होगा. वहीं पुण्यकाल प्रात: 7.21 बजे आरंभ होगा जो दोपहर 1.45 बजे तक रहेगा. इस बाबत ज्योतिषविद् डा. शिवाकांत झा ने बताया कि मकर संक्रांति पर स्नान-दान का विशेष महत्व है. पुण्यकाल में स्नान से स्वर्ग की प्राप्ति होती है. पवित्र जल में स्नान कर दान करने से शास्त्रीय विधान के अनुसार परम फल प्राप्त होता है. पितर के निमित्त दान करने का भी विधान है. शास्त्रमत के अनुसार इसी दिन के बाद शुभ काल आरंभ होता है. पुण्यकाल में दान का फल कई गुणा अधिक हो जाता है.
मकर संक्रांति कल, पुण्य काल सुबह 7.21 से दोपहर 1.45 तक
मकर संक्रांति कल, पुण्य काल सुबह 7.21 से दोपहर 1.45 तकसूर्योदय के 24 मिनट बाद होगा संक्रमणदरभंगा. मकर संक्रांति इस बार फिर से 15 जनवरी को होगा. अरसे से यह त्योहार 14 जनवरी को हो रहा था. इसलिए लोग इस भ्रम में पड़ गये कि यह पर्व 14 तारीख को ही होता है, लेकिन शास्त्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement