धानुक समाज ने किया जनसंपर्क दरभंगा : अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के जिला संयोजन समिति के प्रस्तावित धरना, उपवास को लेकर मंगलवार को बहादुरपुर एवं बहेड़ी प्रखंड के जोगियारा, डरहार, कुशोथर, बरूआरा, गोपीपट्टी, महुली, उघरा, सुसारी, अटहर, अटही, शंकर लोहार आदि गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क अभियान में प्रवक्ता अमित कुमार मंडल, सोनू मंडल, भूषण मंडल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. मुस्लिम बेदारी कारवां ने जाम किया सड़क दरभंगा : ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मशहूर आलिमेदीन मौलाना अंजर साह काशमी की रिहाई और मुस्लिम सांसद, विधायक की बेहिशी के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नाका नंबर पांच पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर उन्हेांने अपनी मांगों को दुहराया. वक्ताओं ने कहा कि अगले चरण में मधुबनी-समस्तीपुर के बाद दिल्ली तक आंदोलन चलाया जायेगा. इस मौके पर एटीएस व एनआइए जैसी खुफिया एजेंसी का कार्यकर्ताओं ने पुतला भी फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम में कारवां के राष्ट्रीय प्रवक्ता अकरम सिद्दिकी, उपाध्यक्ष पप्पू खान, शाह इमामुद्दीन सरवर, अशद रसीद नदवी, जमाल नासिर, एहसान हवीव मो जसीम आदि ने संबोधित किया.
धानुक समाज ने किया जनसंपर्क
धानुक समाज ने किया जनसंपर्क दरभंगा : अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के जिला संयोजन समिति के प्रस्तावित धरना, उपवास को लेकर मंगलवार को बहादुरपुर एवं बहेड़ी प्रखंड के जोगियारा, डरहार, कुशोथर, बरूआरा, गोपीपट्टी, महुली, उघरा, सुसारी, अटहर, अटही, शंकर लोहार आदि गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क अभियान में प्रवक्ता अमित कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement