14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकल! सावधानी हटी, तो समझो दुर्घटना भी घटी

हेलमेट पहनकर सफर करें, दो पहिया वाहन पर एक साथ तीन लोग न चढ़ें, अपने से तेज गति वाले वाहन को आगे जाने दें, गलत ओवरटेक न करें इससे खतरा हो सकता है. यातायात नियम का अक्षरश: पालन कर खुद तो सुरक्षित रहें ही दूसरों की भी हिफाजत करें. कारण आप दोनों के पीछे आपका […]

हेलमेट पहनकर सफर करें, दो पहिया वाहन पर एक साथ तीन लोग न चढ़ें, अपने से तेज गति वाले वाहन को आगे जाने दें, गलत ओवरटेक न करें इससे खतरा हो सकता है. यातायात नियम का अक्षरश: पालन कर खुद तो सुरक्षित रहें ही दूसरों की भी हिफाजत करें. कारण आप दोनों के पीछे आपका परिवार है,

जो आपका घर पर इंतजार कर रहा है. प्लीज ट्रैफिक रुल का पालन करियेे. यह बातें सड़क से गुजर रही वाहनों के चालकों से नौनिहाल कह रहे थे. गाड़ी चलाने वालों से बड़ी मासूमियत और अपनापन के साथ आग्रह कर रहे थे.

दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्काउट गाइड के बच्चों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली. सिटी एसपी हरकिशोर राय ने इसे न केवल रवाना किया, बल्कि खुद भी इस रैली में शरीक हुए, सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद भी इसमें शामिल थे. मौके पर स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्याम कुमार पांडेय,
अखलाक हुसैन जिलानी भी साथ साथ चल रहे थे. एसएसपी कार्यालय से निकली बच्चों की यह रैली लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, नाका 6 होते हुए नाका 5 पहुंची. इस क्रम में बच्चे यातायात नियम के पालन का अनुरोध करने के साथ ही दूसरों को तकलीफ न हो,
गाड़ियों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ी नहीं करने, रोड पर या नाले में कूड़ा कचरा नहीं डालने, नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाने तथा सीट बेल्ट बांधकर ही गाड़ी चलाने का आग्रह किया. इस दौरान बच्चों से सड़क पर नहीं खलने की भी अपील की. इसमें 85 गाइड, 95 स्काउट व 12 लीडर शामिल थे.
यह रैली आगामी 16 जनवरी तक चलती रहेगी. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जगह जगह लगी नजर आयी. मौके पर भवेश कुमार, आलोक कुमार सिंह, गौड़ीशंकर साह, गणेश मंडल, पायल, गुलनाज, ज्योतिमहालक्ष्मी आदि भी शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें