21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को करें आवेदन, बने मतदाता

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को करें आवेदन, बने मतदाता 1 जनवरी को पूरी की 18 वर्ष तो करें आवेदनपंचायत चुनाव को ले चल रही नाम जोड़ने की प्रक्रिया दरभंगा : अगर आपने 18 वर्ष का आंकड़ा 1 जनवरी को पूरा कर लिया है तो अपना नाम पंचायत चुनाव के निर्वाचक सूची मंे जुड़वा लें. […]

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को करें आवेदन, बने मतदाता 1 जनवरी को पूरी की 18 वर्ष तो करें आवेदनपंचायत चुनाव को ले चल रही नाम जोड़ने की प्रक्रिया दरभंगा : अगर आपने 18 वर्ष का आंकड़ा 1 जनवरी को पूरा कर लिया है तो अपना नाम पंचायत चुनाव के निर्वाचक सूची मंे जुड़वा लें. इसकी आखिरी तिथि 11 जनवरी निर्धारित की गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बावत निर्देश भेजकर मतदाता सूची से बाहर रहे लोगांे का नाम सूची में जोड़ने का आदेश दिया है. इसके लिए आपको संबंधित पंचायत के बीएलओ के पास नाम जोड़ने वाले प्रपत्र भरकर जमा करने होंगे. साथ में उम्र संबंधी कोई दस्तावेज की छायाप्रति लगानी होगी.25 जनवरी तक मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशनराज्य निर्वाचन आयोग ने 18 से 21 जनवरी के बीच भेजी गयी संशोधित मतदाता सूची को अनुमोदन क रने की तिथि घोषित की है. संशोधित सूची अनुमोदन के बाद 25 जनवरी को अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. इसके बाद मतदाता सूची 31 जनवरी तक सार्वजनिक कर दिया जायेगा.विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची बनेगा आधारकोई वोटर छूटे नहीं इसके लिए आयोग ने मतदान की तिथि तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया है. इसके लिए विधानसभा की मतदाता सूची को ही आधार माना जायेगा. चुनाव लड़ने के लिए दो शर्त्तें अनिवार्यराज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव लड़ने के लिए दो शर्त्तों को अनिवार्य कर दिया है. पहल शर्त्त है कि चुनाव लड़नेवाले अभ्यर्थी ने 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो. दूसरी शर्त्त होगी कि आवेदक के घर में शौचालय का निर्माण हुआ हो. तीसरी शर्त्त में अभ्यर्थी को दो से अधिक बच्चों का पिता नहीं होना चाहिए.2 मार्च को जारी होगी पहले चरण की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग ेन पंचायत चुनाव 24 अप्रील से 30 मई तक दस चरणों में संपन्न कराने का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा है. राज्यपाल व राज़्य सरकार की स्वीकृ ति के बाद पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए 2 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इधर भेजे गये प्रस्ताव में पहले चरण का मतदान 24 अप्रील, दूसरे चरण का मतदान 28 अप्रील को, तीसरे चरण का मतदान 2 मई, चौथा चरण 6 मई, पंाचवा चरण 10 मई को, छठा चरण 14 मई, सांतवा चरण 18 मई, आठवां चरण 22 मई, नवम चरण 26 मई को तथा दसवा राज्य 30 मई को आयोजित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें