विभिन्न खेलों का हुआ उद्घाटन विभिन्न खेलों के विजेता को मिला पुरस्कार फोटो- 23 परिचय- अतिथियों का सम्मान करते मुखिया महासंघ के राजीव चौधरी हनुमाननगर. इजोत सेवा संस्थान की ओर से स्व. भोला चौधरी (पहलवान) की पुण्यतिथि पर रविवार को सदर एवं बिरौल अनुमंडल के बीच कबड्डी, खो-खो, बॉल बैडमिंटन (बालक-बालिका) वर्ग के खेल का आयोजन कि या गया. खेल प्लस टू देवनारायण उच्च विद्यालय पंचोभ में खेला गया. इसका उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम एसके मजुमदार, खो खो संघ के जिलाध्यक्ष शशिनाथ चौधरी, पंचोभ पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव कुमार चौधरी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जगत नारायण चौधरी ने संयुक्त रुप से किया. इस अवसर विभिन्न खेलों के विजेता एवं उपविजेता टीमो के खिलाडि़यो को जाले विधायक जीवेश कुमार मिश्र, हनुमाननगर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र एवं जाले मंडल के महामंत्री विजय कुमार झा ने पुरस्कार दिया. पंचोभ पंचायत के खिलाड़ी सुनील कुमार चौधरी, सुजीत कुमार चौधरी, विक्रम कुमार झा, रोहित कुमार चौधरी, शारदा मणि, रौशन कुमार झा, सचित कुमार चौधरी एवं बंशी लाल को सम्मानित किया गया. खो खो बालक वर्ग में सदर अनुमंडल की टीम ने बिरौल के टीम को तीन अंक से परास्त किया. वहीं कबड्डी बालक वर्ग में सदर अनुमंडल ने बिरौल अनुमंडल को 6 अंक से पराजित किया. इधर बालिका वर्ग में सदर अनुमंडल ने बिरौलअनुमंडल को 9 अंकों से हराया. बॉल बैडमिंटन बालिका वर्ग में सदर ने बिरौलअनुमंडल को 33-29, 35-21 से पराजित किया. बालक वर्ग बॉल बैडमिंटन में सदर ने बिरौल अनुमंडल की टीम को 35-33, 35-31 से शिकस्त दी और शील्ड पर कब्जा जमाया. धन्यवाद ज्ञापन राजीव क ुमार मिश्र ने किया. इसकी जानकारी खो खो बॉल बैडमिंटन, हैंडबॉल के जिला सचिव रामाशंकर चौधरी ने दी.
BREAKING NEWS
विभन्नि खेलों का हुआ उद्घाटन
विभिन्न खेलों का हुआ उद्घाटन विभिन्न खेलों के विजेता को मिला पुरस्कार फोटो- 23 परिचय- अतिथियों का सम्मान करते मुखिया महासंघ के राजीव चौधरी हनुमाननगर. इजोत सेवा संस्थान की ओर से स्व. भोला चौधरी (पहलवान) की पुण्यतिथि पर रविवार को सदर एवं बिरौल अनुमंडल के बीच कबड्डी, खो-खो, बॉल बैडमिंटन (बालक-बालिका) वर्ग के खेल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement