बिरौल को मिलेगा नगर परिषद का दर्जा: मंत्री एक सप्ताह में पटना से आयेगी टीमबिरौल. जिस मांग को चाचा शशि भूषण हजारी और गौड़बौराम के पूर्व विधायक डा. इजहार अहमद ने वर्षों विधान सभा में उठा रहे थे, उसी विभाग का मंत्रालय मुझे मिला है. बिहार में सबसे पहले किसी जगह को नगर परिषद का दर्जा दिया जायेगा, उसमें पहले बिरौल का नाम होगा़ उक्त बातें सुपौल बाजार के खादी भंडार परिसर में महती सभा को संबोधित करते हुए मंत्री बोल रहे थे़ बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास मंत्री बनने के बाद मंत्री महेश्वर हजारी पहली बार बिरौल आये. इस दौरान उनका स्वागत किया गया. मंत्री ने कहा कि बिरौलवासियाें को पहले दो मांगें उठती आ रही है. पहली मांग बिरौल को नगर परिषद का दर्जा और दूसरी बिरौल को जिला बानाना है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि सभी गरीब को आवास मिले, पढ़ाई करने वाले छात्राें को चार लाख मुुहैया कराया जाये. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर परिषद का दर्जा के लिए पटना से टीम बिरौल पहुंचेगी़ इसमें पूर्व विधायक डा. इजहार अहमद की अध्यक्षता में यहां के दस बुद्धिजीवियों की टीम मंत्री ने बनाने को कहा.कुशेश्वरस्थान विधायक शशि भूषण हजारी ने कहा कि सबसे पहले बिरौल को नगर परिषद का दर्जा दिलवाने के लिए मैंने ही विधान सभा में आवाज उठाया. बुद्वजीवियों और समाज सेवियों की मांग पर उन्होंने का कि खादी भंडार परिषद में अप्रैल माह तक 17 लाख की लागत से चाहरदीवारी का निर्माण किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष कैलाश चौधरी, पूर्व सरपंच कबीर महतो, शमद अली, वर्तमान सरपंच वेचन सहनी, कमरे आलम, राजेश कुमार कर्ण, संजय झा, राजेश यादव, पृथ्वी यादव, मो. इम्तयाज, शमसे आलम, रामचंद्र यादव, ठक्कन झा, इसरत जहां, शमसे आलम, उमाशंकर टेकरीवाल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बिरौल को मिलेगा नगर परिषद का दर्जा: मंत्री
बिरौल को मिलेगा नगर परिषद का दर्जा: मंत्री एक सप्ताह में पटना से आयेगी टीमबिरौल. जिस मांग को चाचा शशि भूषण हजारी और गौड़बौराम के पूर्व विधायक डा. इजहार अहमद ने वर्षों विधान सभा में उठा रहे थे, उसी विभाग का मंत्रालय मुझे मिला है. बिहार में सबसे पहले किसी जगह को नगर परिषद का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement