27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में मरीज हितैषी योजनाएं फिसड्डी

पीएचसी में मरीज हितैषी योजनाएं फिसड्डी परिवार नियोजन ऑपरेशन में 16 प्रतिशत लक्ष्य की हुई पूर्ति दरभंगा. पीएचसी में मरीज हितैषी योजनाएं फिसड्डी है. यह हालात सालों से है. इधर गत चार में हालात चार साल से ऐसी ही है. परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए हरेक पीएचसी को कम से कम 74 और अधिकतम 273 […]

पीएचसी में मरीज हितैषी योजनाएं फिसड्डी परिवार नियोजन ऑपरेशन में 16 प्रतिशत लक्ष्य की हुई पूर्ति दरभंगा. पीएचसी में मरीज हितैषी योजनाएं फिसड्डी है. यह हालात सालों से है. इधर गत चार में हालात चार साल से ऐसी ही है. परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए हरेक पीएचसी को कम से कम 74 और अधिकतम 273 महिलाओं का मुफ्त ऑपरेशन करने का लक्ष्य दिया था. लेकिन चालू सत्र में इसबार फिर पानी फिर गया है. 18 पीएचसी में अगस्त से नवंबर तक इस योजनाओं का लाभ जिले के कुल 16 प्रतिशत महिलाओं को मिल पाया है. किसी पीएचसी ने तिहाई अंक के आसपास भी नहीं है. इसमेंं और खराब हालात बहादुरपुर, बेनीपुर, हनुमाननगर, किरतपुर और सदर की है. इन पांच पीएचसी ने अगस्त में एक भी ऑपरेशन नहीं कर सका. इस माह में अलीनगर और केवटी दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. अलीनगर ने सितंबर में मात्र 6 महिलाओं का ऑपरेशन किया. अलीनगर और हनुमाननगर ने नवंबर में चार-चार महीनों का ही ऑपरेशन कर सका. इधर बहादुरपुर, सिंहवाड़ा और केवटी ने चार माह में पांच-पांच प्रतिशत ही लक्ष्य की प्राप्ति कर सका. इसके अलावा अलीनगर ने सात, सदर ने आठ प्रतिशत ही लक्ष्य की प्राप्ति की. सीएस कार्यालय के एक रिपोर्ट के अनुसार एक माह में 18 पीएचसी को कुल 3538 महिलाओं के ऑपरेशन का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन अगस्त मेंं 485 महिलाओं का ही ऑपरेशन हो सका. यही हाल अन्य तीन में भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें