27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रबीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने जताया रोष

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रबीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने जताया रोष \\\\टं३३ी१त्र/रबहेड़ी : सामुदायिक भवन में प्रखंड बीस सूत्री की बुधवार को हुई बैठक में सदस्यों ने कई मामले को लेकर आक्रोशित हो उठे. ट्रायसम भवन की मरम्मत की जांच ठाठोपुर पंचायत के प्रावि खंगरैठा , निजी बस पड़ाव को लेकर हो रही अवैध वसूली ,विभिन्न योजनाओं […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रबीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने जताया रोष \\\\टं३३ी१त्र/रबहेड़ी : सामुदायिक भवन में प्रखंड बीस सूत्री की बुधवार को हुई बैठक में सदस्यों ने कई मामले को लेकर आक्रोशित हो उठे. ट्रायसम भवन की मरम्मत की जांच ठाठोपुर पंचायत के प्रावि खंगरैठा , निजी बस पड़ाव को लेकर हो रही अवैध वसूली ,विभिन्न योजनाओं से गड़े चापाकल सहित अन्य मामले को लेकर सदस्यों ने खूब रोष जताया. शोरगुल के बीच लक्ष्मी सहनी ने कहा कि बस स्टेड के नाम पर पिछले दो साल से बैरियर लगा कर यहां से निकलने वाली लहेरियासराय, समस्तीपुर, रोसरा, सिंधिया, बिरौल एवं बेनीपुर की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरियर लगा कर अवैध वसूली की जा रही है. जबकि प्रखंड मुख्यालय से पुरब जिस जमीन पर स्टेंड का परवाना लिया गया है ,वह जमीन भी विवादित एवं पीडब्ल्यूडी की है. इसको लेकर हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन है. फिर भी प्रशासन सड़क पर बैरियर लगा कर स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली करा रही है. थानाध्यक्ष एवं सीओ की अनुपस्थिति में बीडीओ हुस्न आरा ने कहा कि वे इस मामले को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा देंगे. समिती के प्रखंड अघ्यक्ष कमलेश मंडल की अघ्यक्षता में हुई बैठक में रामचन्द्र मुखिया, जितेन्द्र माझी, प्रदीप कुमार, मो. शिवली, हरि प्रसाद मंडल, रविवाला सिंह आदि ने भी अपने विचार वयक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें