कैंपस .. वर्ष 2016 में दूरस्थ में नामांकन की मिली अनुमति फोटो: 21परिचय : आवासीय कार्यालय में बैठक करते लनामिवि के कुलपति साकेत कुशवाहा व अन्य.कई कॉलेजों की जांच के लिए टीम गठित एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णयदरभंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के एडवाइजरी काउंसिल की मैराथन बैठक कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को कुलपति के आवासीय कार्यालय में हुई. करीब सात घंटे तक चली बैठक में 28 एजेंडा पर गहन मंथन किया गया. बैठक में सत्र 2016 में नामांकन लेने की अनुमति मिल गयी. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अध्ययन केंद्र खोलने के लिए बहेड़ा के अयाची मिथिला महिला कॉलेज, दरभंगा के मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान, स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एडूकेशन, समस्तीपुर के उजियारपुर चंदौली स्थित महंथ नारायण दास कॉलेज तथा मधुबनी के लदनिया स्थित खाजेडीह में शुकदेव महतो जनता कॉलेज की ओर से दिये प्रस्ताव के आलोक में जांच टीम गठित करने एवं उसकी ओर से जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया. वहीं गठित जांच टीम को डेब के मानक के अनुरूप जांच करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए गठित जांच टीम में दूरस्थ शिक्षा के निदेशक डा. एएनकार गुप्ता, छात्र कलयाणाध्यक्ष डा. केपी सिनहा, महाविद्यालय निरीक्षक कला व वाणिज्य डा. श्याम चंद्र गुप्ता, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. रामनाथ सिंह को शामिल किया गया. वहीं बीएड रेगूलर के डा. एके मिलान को भी इस जांच टीम का संयोजक बनाया गया. निदेशायल में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की पदोन्नति तथा पूर्व में आउट सोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों की दक्षता परीक्षा लेकर निदेशालय द्वारा नयी नियुक्ति के अनुमोदन एवं रिव्यू ऑफ पोस्ट सेक्शन समिति के निर्णय के आलोक में किये जाने वाले शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति के बाबत विहित प्रक्रिया पूरी कर सिंडिकेट से अनुमोदित करवाने एवं नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर सरकार को सूचित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा मोतीमहन एवं बंगला नंबर 6 पर भवन निर्माण करवाने, मोतीमहन के रिपेयेरिंग व रंग-रोगन करवाने, बीएड रेगूलर के लिए पुस्तक, कंप्यूटर, फर्नीचर क्रय करने, बीएड दूरस्थ के लिए फर्नीचर क्रय करने, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के लिए डेब के नियमानुसार संसाधन सामग्री का क्रय करने, यूपीएस, प्रिंटर क्रय करने, निदेशालय के पुस्तकालय के लिए उपस्कर, पुस्तक, जन्रल, पत्रिकाएं एवं समाचार पत्र क्रय करने, निदेशालय के लिए कंप्यूटर सेट एवं स्टेबलाइजर क्रय करने के मामले में पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाकर कुलपति से अनुमोदित करवा लेने की बात कहते हुए सैद्धांतिक रूप से निर्णय ले लिया गया. शैक्षणिक सत्र 2016-17 से आगे की मान्यता के लिए डेब को आवेदन देकर अनुमति मिलने तक की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निदेशालय के बीएड रेगूलर मोड के डा. एके मिलान को जिम्मेवारी दी जाने का निर्णय लिया गया. यूजीसी-दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो की अनुशंसा के आलोक में तैयार नये पाठ्यक्रम पर आधारित स्वअध्ययन सामग्री प्रक्रिया को पूरी करते हुए तैयार करने का निर्णय लिया गया. बीएड दूरस्थ के लिए एनसीटीइ के नियमानुसार खोले गये अध्ययन केंद्र की घटनोत्तर स्वीकृति एवं एमओयू हस्ताक्षर करवाने का निर्णय ले लिया गया. मूल्यांकनकर्ताओं को मूल्यांकनकर्ता कोड देने का निर्णय लिया गया. निदेशालय में जनवरी 2016 में नामांकन के लिए सामान्य कार्यक्रम एवं बीलिस, एमलिस की विवरणिका मुद्रण कराने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में निदेशालय के निदेशक डा. एएनकार गुप्ता, रेगूलर बीएड के डा. एके मिलान, कुलसचिव अजीत कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव, उपकुलसचिव द्वितीय डा विजय कुमार यादव, महाविद्यालय निरीक्षक कला श्यामचंद्र गुप्ता, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. रामनाथ सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कैंपस .. वर्ष 2016 में दूरस्थ में नामांकन की मिली अनुमति
कैंपस .. वर्ष 2016 में दूरस्थ में नामांकन की मिली अनुमति फोटो: 21परिचय : आवासीय कार्यालय में बैठक करते लनामिवि के कुलपति साकेत कुशवाहा व अन्य.कई कॉलेजों की जांच के लिए टीम गठित एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णयदरभंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के एडवाइजरी काउंसिल की मैराथन बैठक कुलपति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement