13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकुलों के तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

संकुलों के तरंग प्रतियोगिता का आयोजनफोटो संख्या- 08परिचय- प्रतियोगिता का उद्घाटन करते बीइओ छट्ठू यादव व अन्य. दरभंगा. जिले के कई संकुलों में सोमवार को सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता आयोजित हुए. शहर के मध्य विद्यालय शुभंकरपुर, बहादुरपुर के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय लालशाहपुर एवं केवटी के मध्य विद्यालय पचाढ़ी पर आयोजित विभिन्न […]

संकुलों के तरंग प्रतियोगिता का आयोजनफोटो संख्या- 08परिचय- प्रतियोगिता का उद्घाटन करते बीइओ छट्ठू यादव व अन्य. दरभंगा. जिले के कई संकुलों में सोमवार को सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता आयोजित हुए. शहर के मध्य विद्यालय शुभंकरपुर, बहादुरपुर के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय लालशाहपुर एवं केवटी के मध्य विद्यालय पचाढ़ी पर आयोजित विभिन्न स्पर्द्धाओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नगर क्षेत्र के शुभंकरपुर मध्य विद्यालय में आयोजित तरंग प्रतियोगिता के उद्घाटन उद्बोधन में बीइओ छट्ठू यादव ने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों का उत्साह देखने से लगता है कि मंच मिले तो बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाने में पीछे नहीं रह सकते. इस संकुल पर आयोजित विभिन्न स्पर्द्धाओं के 100 मीटर दौड़ में विकेश कुमार एवं 400 मीटर दौड़ में राजनंदनी कुमारी, लंबी कूद में रोहित कुमार, क्विज में शिवशंकर कुमार, कविता लेखन में मुकुल कुमार विजेता रहे. प्रतियोगिता का संचालन संकुल समन्वयक दिग्विजय नारायण तथा संकुल प्रभारी अर्जुन ठाकुर ने किया. वहीं केवटी के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय पचाढ़ी में आयोजित तरंग प्रतियोगिता में 13 स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न प्रतिस्पद्धा में भाग लिया. संकुल समन्वयक विनोद कुमार चौधरी एवं संकुल प्रभारी सूर्यनारायण यादव के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में सुजित कुमार यादव व अंजनी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में मजहर जमीर व नीलम कुमार, लंबी कूद में प्रभात कुमार, पेंटिंग में निक्की चौपाल, श्रुति कुमारी, कविता में सत्यम कुमार महतो व चांदनी कुमारी, कम्प्रीहनसन में गौरव कुमार व अन्नू झा विजयी होकर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश पाया. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों में इंद्रजीत प्रसाद, अरूण कुमार राम, नूतन कुमारी, घनश्याम यादव, राम बहादुर गुप्ता, महेश बैठा आदि मौजूद थे. विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया. वहीं बहादुरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लालशाहपुर संकुल पर तरंग प्रतियोगिता का संचालन संकुल समन्वयक पंकज कुमार सुमन एवं संकुल प्रभारी रविंद्र कुमार ठाकुर के नेतृत्व में हुआ. इस विद्यालय से विभिन्न प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में चंदन कुमार तथा 400 मीटर दौड़ में आशा कुमारी, पेंटिंग में अंजुला कुमारी आदि विजेता रहे. इस कार्यक्रम में फुलदेव यादव, अर्जुन कुशवाहा, विजय कुमार साह, ओम प्रकाश, शकुंतला कुमारी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें