19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसमस्याओं को लेकर शक्षिामंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसमस्याओं को लेकर शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी \\\\टं३३ी१त्र/रशिक्षामंत्री पर शिक्षकों की निगाहेंदरभ्ंागा : गत दो वर्षों से पदस्थापन की प्रत्याशा में एचएम पद पर प्रोन्नत शिक्षकों की आस अब शिक्षामंत्री पर टिकी है. हाईकोट के आदेश के अनुपालन में गत दस दिनों से संघर्षरत शिक्षक का धैर्य टूटने लगा है. उन्हें लगता है […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसमस्याओं को लेकर शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी \\\\टं३३ी१त्र/रशिक्षामंत्री पर शिक्षकों की निगाहेंदरभ्ंागा : गत दो वर्षों से पदस्थापन की प्रत्याशा में एचएम पद पर प्रोन्नत शिक्षकों की आस अब शिक्षामंत्री पर टिकी है. हाईकोट के आदेश के अनुपालन में गत दस दिनों से संघर्षरत शिक्षक का धैर्य टूटने लगा है. उन्हें लगता है कि 31 दिसंबर तक पदस्थापन सुनिश्चित नहीं हुआ तो वे बड़े लाभ से वंचित रह जायेंगे. इसबीच इस मुद्दे पर मार्गदश्रन की प्रत्याशा में शिक्षकों का दिन कट रहे हैं. इसी बीच शिक्षामंत्री के दरभंगा आगमन को लेकर शिक्षक इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया है. मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ के जिला सचिव कमलेश यादव ने डीइओ कार्यालय में आशय का स्मार पत्र सौंपा है. स्मार पत्र में विवादास्पद लिपिक के प्रभार हस्तांतरित नहीं किये जाने पर धरना प्रदर्शन व अनशन की चेतावनी भी दी गयी है. उनका कहना है कि जबतक जांच के अधीन उक्त लिपिक से प्रभार का हस्तांतरण नहीं होगा तबतक शेष शिक्षकांे के प्रोन्नति पर कार्रवाई भी आगे नहीं बढ़ सकेगा. बताते चलंे कि वर्ष 2014 के 5 फरवरी को ही जिले के 400 शिक्षकों को एचएम पद पर प्रोन्नत दिया गया था. इसबीच हाईकोर्ट ने भी पदस्थापन का आदेश दिया है. जिसपर विभागीय मार्गदर्शन को जल्द भिजवाने को लेकर शिक्षक शिक्षामंत्री अशोक चौधरी के समक्ष गुहार लगायेंगे. वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षक भी वेतनभुगतान को लेकर शिक्षामंत्री को स्मारपत्र सौपन का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें