हैरत में पड़े लोग, जबरन लड़की करना चाहती थी शादी पहले से चल रहा था प्रेम प्रसंग, दो घंटे चले ड्रामा के बाद जीआरपी ने छोड़ा दरभंगा़ लहेरियासराय स्टेशन पर उस समय लोग हैरत में पर पड़ गये जब एक लड़की अपने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. वह उसी समय में कोर्ट में चलने के लिए कह रही थी. इसको लेकर काफी देर तक दोनों काड्रामा चलता रहा. बाद में जीआरपी ने उसे थाना पर लाकर पूछताछ की. बाद में किसी ओर से मामला दर्ज नहीं होने पर उसे छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार थलवारा की रहने वाली लड़की दरभंगा के एक कॉलेज की छात्रा है. जबकि लड़का समस्तीपुर का रहने वाला है. वह भी दरभंगा में ही पड़ता है. पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी लड़की के परिवार वाले को भी थी. बताया जाता है कि सोमवार को करीब दो बजे लड़की अपने मां के साथ लहेरियासराय स्टेशन पर थी. फोन कर उसने अपने प्रेमी को स्टेशन पर बुलाया. आने के बाद वह उसी समय कोर्ट में चलकर शादी करने के लिए दबाव देने लगी. जबकि लड़का शादी करने को तैयार नहीं था. यह वाकया दो बजे से चार बजे तक चला. यह ड्रामा देख जीआरपी दोनों को पूछताछ के लिए पोस्ट पर ले गया. परंतु किसी भी ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराये जाने के बाद दोनों को छोड़ दिया. पूर्णिया जिला के हत्या का आरोपी उपप्रमुख आइजी कार्यालय से गिरफ्तारदरभंगा : स्थानीय पुलिस ने आईजी कार्यालय पर पत्नी के साथ पहुंचे पूर्णियां जिला के एक हत्या मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पूर्णियां पुलिस आकर उसे अपने साथ ले गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णियां जिला के कृत्यनगर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी कुमुद कुमार यादव अपनी पत्नी तथा कुछ लोगों के साथ आईजी कार्यालय आया हुआ था. उसके पत्नी के हाथ में आवेदन था जिसमें लिखा था कि उसका पति निर्दोष है. उसे जानबूझकर कुछ लोगों के द्वारा फंसा दिया गया है. आरोपी कृत्यनगर प्रखंड का उपप्रमुख भी है. उसके साथ कुछ और लोग थी थे. आईजी अपने कार्यालय में नहीं थे. इसी बीच पुर्णियां पुलिस को सूचना मिली कि फरार अभियुक्त अपनी पत्नी के साथ आईजी कार्यालय पर है. उसने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. लोकल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इसी बीच पूर्णियां पुलिस भी पहंुच गयी. उसने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि आरोपी उपप्रमुख के द्वारा हाईकोर्ट में भी एंटीसेप्टिक बेल के लिए अर्जी दी चुकी है. सूत्रों के अनुसार कृत्यनगर थाना कांड संख्या 501/15 जो हत्या से संबंधित मामला है, उसमें नामजद है.
BREAKING NEWS
हैरत में पड़े लोग, जबरन लड़की करना चाहती थी शादी
हैरत में पड़े लोग, जबरन लड़की करना चाहती थी शादी पहले से चल रहा था प्रेम प्रसंग, दो घंटे चले ड्रामा के बाद जीआरपी ने छोड़ा दरभंगा़ लहेरियासराय स्टेशन पर उस समय लोग हैरत में पर पड़ गये जब एक लड़की अपने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. वह उसी समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement