कमतौल डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरूफोटो: 24परिचय : फीता काटकर कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन करते डाक निरीक्षक आशुतोष आदित्यकमतौल. डाकघर में बैंकिंग सेवा की शुरूआत हो गयी है़ फरवरी तक देश भर के सभी डाकघरों में सीबीएस सेवा बहाल कर दी जायेगी़ सोमवार से कमतौल डाकघर बिहार के 183 तथा देश के 11083 डाकघर से जुड़ गया है़ कमतौल डाकघर से जुड़े ग्राहक खाताधारी किसी भी सीबीएस सेवा वाले डाकघर से सभी प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं. सोमवार को कमतौल डाकघर में सीबीएस सेवा का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए उत्तरी अनुमंडल के डाक निरीक्षक आशुतोष आदित्य ने कही. उन्होंने बताया की डाक प्रमंडल स्तर पर कमतौल का स्थान छठा है़ इससे पहले प्रधान डाकघर दरभंगा सहित लहेरियासराय, दरभंगा चौक, डीएमसी तथा बेता साउथ उप डाकघर में सीबीएस सेवा का शुभारम्भ किया जा चुका है़ इस अवसर पर उप डाकपाल श्री मिश्र द्वारा उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयी़ वहीं जीतेन्द्र कुमार उपाध्याय, नवल किशोर ठाकुर, अश्विनी कुमार, शैलेन्द्र सिंह, सुनील ठाकुर सहित सभी ग्रामीण शाखा डाकघर के डाकपाल उपस्थित थे़
कमतौल डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरू
कमतौल डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरूफोटो: 24परिचय : फीता काटकर कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन करते डाक निरीक्षक आशुतोष आदित्यकमतौल. डाकघर में बैंकिंग सेवा की शुरूआत हो गयी है़ फरवरी तक देश भर के सभी डाकघरों में सीबीएस सेवा बहाल कर दी जायेगी़ सोमवार से कमतौल डाकघर बिहार के 183 तथा देश के 11083 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement