11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब बहुरेगा हाटी से पीपड़ा जाने वाली सड़क का दिन

कब बहुरेगा हाटी से पीपड़ा जाने वाली सड़क का दिनफोटो परिचय : 8,9,10,11,12,13/इपरिचय : टूटी सड़क एवं लोगों की प्रतिक्रिया टूट चुके के ईंट सोलिंग, मरम्मत भी कराना भी उचित नहीं समझता प्रशासन लोगों को आगमन में होती परेशानी, विधायक जी ने भी नही ली सुधि समस्तीपुर से जोड़ने वाली है यह सड़क बिरौल . […]

कब बहुरेगा हाटी से पीपड़ा जाने वाली सड़क का दिनफोटो परिचय : 8,9,10,11,12,13/इपरिचय : टूटी सड़क एवं लोगों की प्रतिक्रिया टूट चुके के ईंट सोलिंग, मरम्मत भी कराना भी उचित नहीं समझता प्रशासन लोगों को आगमन में होती परेशानी, विधायक जी ने भी नही ली सुधि समस्तीपुर से जोड़ने वाली है यह सड़क बिरौल . अनुमंडल के हाटी से पीपड़ा जाने वाली सड़क के दिन कब बहुरेंगे. खंडहर में तब्दील इस सड़क की आखिर कौन सुधि लेगा. यह यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा है. वर्षों से खंडहर में तब्दील हो चुकी है यह सड़क काफी उपयोगी है. खासकर समस्तीपुर जिला से जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क से होकर ही अनुमंडल के विभिन्न हिस्सों के साथ साथ ज्यादातर सब्जी एवं मसाला का कारोबार करने वाले समस्तीपुर के व्यवसायियों का आना जाना होता है. स्थानीय स्तर पर इस सड़क के निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की गयी है. कुशेश्वरस्थान सुरक्षित क्षेत्र के विधायक शशिभूषण हजारी भी अपने पहले कार्यकाल में इस सड़क की सुधि नहीं ले सके. स्थानीय लोगों को अब भी उम्मीद है कि विधायक के साथ साथ प्रशासन जरुर इस सड़क की सुधि लेंगे.व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस सड़क की स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोगों को पैदल चलना भी काफी कष्टकरय प्रतीत होता है. साइकिल एवं मोटरसाइकिल की बात तो दूर. सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं. अधिकांश जगहों पर ईंट सोलिंग भी उखड़ चुका है. इस वजह से वाहनों के आने जाने में भी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों विधायक के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधियों से इस सड़क दुर्दशा पर ध्यान देने का आग्रह किया है. अमर मिश्र ,श्रवण झा ,राम अवतार मंडल सहित ने अन्य ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से समस्तीपुर जाने में महज एक घंटे लगेंगे. दरभंगा की अपेक्षा इसकी दूरी भी कम हो जायेगी. इसलिए इसका निर्माण अविलंब कराया जाना चाहिए. सांसद एवं विधायक से भी इस से भी अनुरोध करेंगे. बोले एसडीओ : सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. स्थानीय विधायक जी से बात कर इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए आग्रह करुंगा. वैसे पहले से इस सड़क के निर्माण को लेकर यदि कार्रवाई चल रही है तो उसे भी देखेंगे. जिला प्रशासन को अवगत कराकर इस सड़क की स्थिति को सुधारेंगे.मो. शफीक एसडीओ, बिरौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें